Home समाचार टाटा ने अपनी इस बजट कार को हेलीकॉप्टर में किया तब्दील, इसका...

टाटा ने अपनी इस बजट कार को हेलीकॉप्टर में किया तब्दील, इसका मूल्य उड़ा देगा आपके होश

58
0

अगर इनसान चाह ले तो क्या कुछ नहीं कर सकता।इस बात कोहकीकतसाबित किया है बिहार (bihar) के रहने वाले एक शख्स ने।इस शख्स का नाम मिथिलेश प्रसाद हैवये छपरा (chhapra) जिले का रहने वाला है।मिथिलेश का सपना था कि वो बड़े हो के पायलट (pilot) बने।लेकिन ऐसा हो न सका।फिर भी मिथिलेश नेहौसलानहीं हारीवकुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसकी कल्पना करना भीकठिनहै।

दरअसल उसने एक Tata Nano कार को हेलीकॉप्टर में बदल दिया है।मिथिलेश ने कार को पूरी तरह से हेलीकॉप्टर में मोडिफाई कर दिया है।कार की रूफ पर हेलीकॉप्टर के जैसा पंखा लगा है।इस कार में में हेलीकॉप्टर में आने वाला रोटोर ब्लेड, टेल, टेल बूमवरोटोर मास्ट सब कुछ है।सिर्फ इतना ही नहीं कार का इंटिरियर भी हेलीकॉप्टर के इंटिरियर जैसा ही बनाया गया है।नैनो को अलग लुक देने के लिए इसे दोबारा पेंट भी किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलेंकिसंसारमें इस तरह के कारनामे करने वाले कई लोग हैं।चाइनाके एक किसान का भी विमान उड़ाने का सपना था, लेकिन वो जब अपना सपना पूरा नहीं कर पाया तो उसने खुद से ही Airbus A320 का रेप्लिका बना लिया।उसने इस प्रोजेक्ट पर अपनी सारी सेविंग्स (3,74,000 यूएस डॉलर) तक लगा दी थी।