Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें गैंगरेप पीड़िता नाबालिग आखिर जिंदगी की जंग हार गई…

गैंगरेप पीड़िता नाबालिग आखिर जिंदगी की जंग हार गई…

98
0

एरवाकटरा थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी नाबालिग ने रविवार को सैफई अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। नाबालिग की मां ने बेटी से गांव के चार लोगों पर सामूहिक दुराचार करने का आरोप लगाया था। उधर पुलिस ने शनिवार देर रात पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। हालांकि पुलिस ने गालीगलौज करने व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने बिधूना-किशनी मार्ग पर शव वाहन को बीच रास्ते में खड़ा करके जाम लगा दिया। एसपी सुनीति ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर छावनी में तब्दील कर दिया, जिससे किसी भी प्रकार का बवाल होने से रोका जा सके। एरवाकटरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। 31 जुलाई को उसे भर्ती कराया गया था। उसकी मां ने पुलिस को गांव के चार लोगों पर बेटी के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। इस पर पोस्टमार्टम के बाद रविवार की शाम को शव उसके गांव पहुंचा, जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बिधूना-किशनी मार्ग पर खड़ा करके जाम लगा दिया।

साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। पहले ही गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। सीओ बिधूना लालता प्रसाद शुक्ला ने जाम लगाए लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया। उधर इस प्रकरण में शनिवार को ही मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बताए गए रनवीर सिंह पुत्र धारा सिंह, धारा सिंह पुत्र रामसेवक, दिनेश पुत्र रामसेवक व राजीव पुत्र दिनेश के खिलाफ 504 व 506 की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

पुलिस को दी तहरीर में पिता ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री घर पर पंखे पर दुपट्टे में लटकी मिली। जब उसकी पत्नी ने देखा तो वह चिल्लाई और दुपट्टे को चाकू से काटकर उसे नीचे उतारा। साथ ही उसे जानकारी दी। जब वह घर पहुुंचा तो पत्नी ने बताया कि पुत्री कुछ देर पहले रनवीर के घर से आई थी।

बताया कि रनवीर उसकी पुत्री को आत्महत्या के लिए उकसाया करता था। पीड़ित पिता ने बताया कि इस पर जब वह रनवीर के घर पहुंचा तो रनवीर भाग गया था। जब उन्होंने रनवीर के पिता धारा सिंह से शिकायत की तो धारा सिंह, दिनेश सिंह व राजीव ने गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह पुत्री को इलाज के लिए सैफई अस्पताल ले गया।

पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर उन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी सुनीति ने बताया कि नाबालिग के साथ रेप जैसी घटना नहीं हुई थी। इसकी जानकारी सैफई के डॉक्टरों से हो गई थी। बताया कि नाबालिग ने आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसको उसकी मां ने देख लिया था।

फांसी पर लटकने के चलते उसके गले की हड्डी टूट गई थी। ऐसे में कभी भी कुछ हो सकने के आसार बताए जा रहे थे। घटना में आरोपी बताए गए युवक की लगातार तलाश की जा रही है। मैनपुरी में रिश्तेदारी में भी तलाश की गई लेकिन वहां भी नहीं मिला। उसकी प्रदेश के बाहर भी तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।