Home अंतराष्ट्रीय 15 अगस्त से पहले अमेरिका ने दिया भारत को बड़ा झटका

15 अगस्त से पहले अमेरिका ने दिया भारत को बड़ा झटका

137
0

अमेरिका जाने वालों के लिए ट्रंप प्रशासन ने एक बड़ा झटका दिया हैं, क्याेंकि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने अवैध इमीग्रेशन को रोकने के लिए एक नया नियम बनाया हैं। इस नए नियम के अनुसार अगर आप गरीब हैं, या फिर सरकारी सुविधा लेकर अमेरिका में रह रहे हैं, ताे आपकाे वीजा और ग्रीन कार्ड नहीं मिलेगा।

सूत्राें के अनुसार, ये नया नियम डोनाल्‍ड ट्रंप के सहयोगी स्टीफन मिलर की सलाह पर बना गया हैं और 15 अक्टूबर से लागू होगा। अब प्रशासन वीजा देने से पहले पूरी तरह जांच करेगा कि अमेरिका आने वाला व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों को खुद उठाने में सक्षम है या नहीं। इसके बाद ही उसे वीजा या ग्रीन कार्ड दिया जाएंगा।

जानकारी के लिए आपकाे बता दें, अमेरिकी और NRI’s लोगों को खाद्यान्न, आवास, चिकित्सा और लोक कल्याण की और कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। अमेरिका की नागरिक और आव्रजन सेवा के कार्यकारी निदेशक केन कुसीनेली के अनुसार आत्मनिर्भर होना अमेरिका की पुरानी परंपरा है। हम उसी को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रहे हैं। कुछ समय के बाद इसका लाभ अमेरिका की कर देने वाली आबादी को मिलने लगेगा। उन्हें अपने धन के एवज में पूरी सरकारी सुविधाएं मिलेंगी।