Home मनोरंजन फ़िल्म मे हीरो के मरने से अमर हो गई भारत की ये...

फ़िल्म मे हीरो के मरने से अमर हो गई भारत की ये 5 फिल्मे, नंबर 3 ने किया सभी को भावुक

115
0

1.रांझणा

रांझणा 2013 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. जिसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया था और हिमांशु शर्मा ने लिखा था. फिल्म का निर्माण कृषिका लुल्ला ने इरोस इंटरनेशनल के बैनर तले किया है। फ़िल्म धनुष, सोनम कपूर और अभय देओल को मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म 21 जून 2013 को रिलीज़ हुई थी. दोस्तों फ़िल्म के अंत मे धनुष मरते है तब सभी बहुत दुखी हो जाते है.

2.देवदास

देवदास 2002 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित और 1917 के शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास देवदास पर आधारित है. फिल्म में शाहरुख खान देवदास का अनुसरण करते हैं. फ़िल्म मे शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका मे है. फ़िल्म 12 जुलाई 2002 मे रिलीज़ हुई थी. दोस्तों फ़िल्म मे शाहरुख़ की हालत देख सभी को तरस आता है. फ़िल्म मे जब शाहरुख़ मर जाते है तब सभी भावुक हो जाते है.

3.शोले

शोले 1975 की एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसे सलीम-जावेद ने लिखा है, जो रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित है, और उनके पिता जी पी सिप्पी द्वारा निर्मित है. फ़िल्म मे अमिताभ बच्चन, धर्मेद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, जाया भादुरी और अमजद खान मुख्य भूमिका मे है. ये फ़िल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म मे जब अमिताभ को गोली लग जाते है और वो मर जाते है तब सभी दुखी हो जाते है.

4.बाहुबली

बाहुबली 2: द कन्क्लूजन 2017 एस. ऐस राजामौली द्वारा निर्देशित और उनके पिता के वी विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित एक महाकाव्य एक्शन फिल्म है. इसका निर्माण शोका यारलागड्डा और प्रसाद देवीनेनी ने अर्का मीडिया वर्क्स के बैनर तले किया था. इस फ़िल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णा, सत्यराज और नासर मुख्य भूमिकाओं में है. दोस्तों इस फ़िल्म मे जब कट्टपा मज़बूरी मे बाहुबली को मारते है तब सभी भावुक हो जाते है.

5.फना

फना कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित 2006 की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। फ़िल्म में आमिर ख़ान, काजोल, ऋषि कपूर, तब्बू और शरत सक्सेना मुख्य भूमिका में हैं।दोस्तों इस फ़िल्म मे जब मज़बूरी मे आमिर खान को गोली मारती है तब सब भवुक हो जाते है.