Home छत्तीसगढ़ जिओ, एयरटेल और वोड़ाफोन के 999 रूपये वाले प्लान की तुलना, जानें...

जिओ, एयरटेल और वोड़ाफोन के 999 रूपये वाले प्लान की तुलना, जानें कौसना बेहतर है

102
0

 जब से रिलायंस जिओ ने टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखा है तब से भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में बड़ा कॉम्पटिशन देखने को मिल रहा है। और सभी कंपनी एक दूसरे टक्कर देने के लिए नये—नये प्लान लॉन्च करती रहतीं हैं। इसके अलावा अपने लॉन्ग टर्म और छोटे अवधि वाले प्लान्स को भी संशोधित करती रहतीं हैं।

फिलहाल रिलायंस जिओ भारत की नंबर वन टेलिकॉम कंपनी है। सभी कंपनीयों ने यूजर्स की आवश्यकताओं को देखकर लोन्ग टर्म प्लान भी पेश कियें हैं। जिनकी कीमत 500 रूपये से अधिक होती हैं। तो इस पोस्ट में हम आपको रिलायंस जिओ, एयरटेल और वोडाफोन के लोन्ग टर्म प्लान के बारे में बतायेंगे और इनकी तुलना करेगें। जिससे आप जान सकें कि कौनसी कंपनी बेस्ट प्लान दे रही है।

रिलायंस जियो 999 रुपये का प्लान: रिलायंस जियो के 999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में आपको 90 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। और इस अवधि के लिए कपंनी कुल 60 जीबी डेटा दे रही है। इसके अलावा अनलिमिटे कॉलिंग के साथ रोज 100 फ्री SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ ही यूजर को इस प्लान में जियो ऐप्स का काम्प्लमेन्टरी सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

वोडाफोन 999 रुपये का प्लान: यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। और इसमें प्लान में 12GB हाईस्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग भी मिलती है।

एयरटेल का 998 रुपये का प्लान: इसकी वैधता 336 दिन की है और 998 रुपये के प्लान में एयरटेल अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के अलावा 12जीबी डेटा दे रहा है। इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 300 एसएमएस भी मिलेंगे।