Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें भीम आर्मी का प्रदर्शन गुरु रविदास मंदिर तोड़े जाने के विरोध में,...

भीम आर्मी का प्रदर्शन गुरु रविदास मंदिर तोड़े जाने के विरोध में, ‘राष्ट्रपति’ को भेजा ज्ञापन…

76
0

सहारनपुर जनपद में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिल्ली तुगलकाबाद स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास का मंदिर तोड़े जाने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए रोष जताया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर पुन: उसी स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण कराए जाने की मांग की है। भीम आर्मी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां प्रदर्शन उपरांत एसडीएम राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि दिल्ली तुगलकाबाद में संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर लगभग 600 वर्ष पुराना है। जिसमें गुरु के भक्त वर्षों से पूजा करते चले आ रहे हैं। परंतु दिल्ली सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करते हुए उक्त मंदिर को तोड़े जाने के आदेश प्राप्त कर साजिश के तहत ध्वस्त कर दिया। जिससे भक्तों व अनुयायिओं में भारी रोष है। 

बताया गया कि 10 अगस्त को नई दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर और बहुजन समाज के लोगों के साथ वहां मौजूद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर दुर्व्यवहार किया। साथ ही संत शिरोमणि गुरु रविदास के मंदिर को जेसीबी की मदद से ध्वस्त करा दिया।

भीम आर्मी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शौर्य अंबेडकर ने कहा कि इस घटना से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और दिल्ली आदि राज्यों में केंद्र व प्रदेश सरकारों के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है। 
 

भीम आर्मी ने राष्ट्रपति से सुप्रीम कोर्ट के आदेश को तत्काल निष्क्रिय कर मंदिर व आश्रम को पुन: उसी स्थान पर स्थापित कराने की मांग की है। प्रदर्शन में आशू, दीपक, सोमपाल, कपिल, मयंक आदि मौजूद रहे।