Home समाचार ‘जोमैटो गोल्ड’ से लॉगआउट हुए पुणे के 450 होटल

‘जोमैटो गोल्ड’ से लॉगआउट हुए पुणे के 450 होटल

117
0

जोमैटो गोल्ड नामक ऑनलाइन सर्विस देना महंगा साबित होने से पुणे के करीबन 450 होटलों ने शनिवार की शाम तक इस ऐप से लॉगआउट होने का फैसला किया है। इस योजना से अब तक 15 होटलों पर बन्द करने की नौबत आयी है। यह संख्या और बढ़ जाएगी, यह संभावना पुणे रेस्टोरंट एंड हॉटेलेयर्स असोसिएशन के अध्यक्ष गणेश शेट्टी ने एक विज्ञप्ति के जरिए जताई है।

जोमैटो गोल्ड ने अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए काफी सहूलियत की योजना घोषित की है, जो होटल मालिकों के लिए महंगी साबित हो रही है। जोमैटो गोल्ड इस्तेमाल करने वाले होटलों में फूड्स और ड्रिंक्स (शराब) लेनेवाले ग्राहकों को पहले बिल में 50 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। मगर ग्राहक एक होटल से भोजन और दूसरे होटल से ड्रिंक्स लेकर दोहरा लाभ उठा रहे हैं। इससे होटल मालिकों को यह योजना महंगी साबित हो रही है।

होटल मालिकों और चालकों ने इस बारे में जोमैटो गोल्ड के अधिकारियों से चर्चा की मगर उन्होंने उनकी दरकार को नजरअंदाज किया। इसके चलते पुणे के करीबन 450 होटलों ने इस ऑनलाइन सेवा से लॉगआउट कर दिया। जोमैटो द्वारा दी जा रही सहूलियतें होटल मालिकों के लिए महंगी साबित हो रही है। उनकी शर्तें और नियमों का पालन करना दिक्कतों से भरा है। असोसिएशन के अध्यक्ष गणेश शेट्टी के अनुसार देश में सर्वाधिक होटलिंग वाले शहरों में पुणे आगे है। अच्छी क्वालिटी और सर्विस के कारण हमारे होटलों में सालों से आनेवाले ग्राहक हैं। मगर जोमैटो द्वारा 50 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे लोग होटलों की ओर से मुंह फेर रहे हैं। नतीजन होटल व्यवसाय घाटे में आ गया है।