Home छत्तीसगढ़ दुनिया के 10 सबसे खतरनाक ड्रग्स माफिया,जिन्हे अमेरिका भी नही रोक सका

दुनिया के 10 सबसे खतरनाक ड्रग्स माफिया,जिन्हे अमेरिका भी नही रोक सका

205
0

जयपुर।इस दुनिया में हथियारों के बाद सबसे ज्यादा तबाही मचाने का काम ड्रग्स पर है।इसलिए तो कहते है कि किसी देश को बर्बाद होना है,तो उसकी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर दो,जो ड्रग्स से ही संभव है। आज आपको ऐसे ही 10 ड्रग्स माफिया के बारे में बताते है जो कि कई देशों को बर्बाद कर चुके है।

01.झेनली ये गोन—यह ड्रग माफिया 1963 में चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में पैदा हुआ था।मौजूदा समय में इसको मैक्सिको की नागरिकता प्राप्त है और ड्रग्स के सबसे कड़े केद्र मैक्सिको से एशिया में नशे का कारोबार करता है।02—फ्रैक लुकास—ये ड्रग डीलर 1960 से 1970 के दशक में फ्रेंक संस्थागत अपराधियों का बॉस था और यह हीरोइन का सबसे बड़ा डीलर था।इसके उपर अमेरिकन गैंगस्टर नाम की फिल्म भी बनी थी।

03—क्लास ब्रूइंस्मा— हॉलैंड का सबसे बड़ा ड्रग डीलर था,जिसे एक पुलिस अधिकारी से माफिया बने मार्टिन हूगलैंड नामक गैंगस्टर ने मार दिया था।04—इस्माइल जमबडा गैर्सिया—यह मैक्सिको के मोस्ट वांटेड ड्रग डीलर में से एक है।इसे अमेरिका और मैक्सिको के टॉप 10 अप​राधियो की श्रेणी में रखा गया है।

05—मैनुएल नोरिएगा—यह पहले सीआईए का सदस्य था और बाद में 1971 से ड्रग के धंधे में आ गया था।

06—गिलबर्टो रोड्रिगुएड और 07— जोस सैंटाक्रूज—ये दोनो ही अपने प्रतिद्वंदी मेडेलिन कार्टेल से लंबी लड़ाइयो में उलझे रहे।जब मेडेलिन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता मिली,तो ये दोनो बिजनेसमैन का ढ़ोग कर पीछे हट गए और दोनो कोकेन की स्मगलिंग में शामिल हो गए। 08—जोएकिन गुजमैन लोएरा—यह मैक्सिको का टॉप ड्रग डीलर तब बना जब उसका प्रतिद्वंदी ओसिएल कार्डेनस पकड़ा गया।यह दो देशों में सुरंग बनाकर ड्रग्स की तस्करी में माहिर माना जाता है।

09—ओसिएल कार्डेनस ग्युलेन—यह भी मैक्सिको का सबसे बड़ डॉन और ड्रग डीलर था।अमेरिकी सरकार ने इस पर 2 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था।

10—अमैडो करिलो फ्यूंटेस—मैक्सिको का सबसे अमीर ड्रग डीलर जिसके पास 22 प्राइवेट प्लेन थे और जिनका उपयोग वो कोलंबिया से लेकर मैक्सिको तक ड्रग्स सप्लाई में करता था।