मानसून के कारण आपको कई तरह के इन्फेक्शन हो सकते हैं और इनसे दूर रहने के लिए आपको कुछ टिप्स पहले से मालूम होने चाहिए। इसी के साथ अगर आपको पिम्पल, फोड़े फुंसी होजाते हैं तो घरेलु तरीको से दूर कर सकते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।
पिम्पल से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलु तरीके:
# फोड़े-फुंसियों को ठीक करने में लौंग बेहद असरदार होती है। इसके लिए फूल वाली लौंग को कुछ बूंद पानी के साथ ठोस सतह पर घिसकर लगाएं।
# लहसुन की कली को रोजाना सुबह खाना उपयोगी होता है। जबकि प्याज का रस फुंसी पर लगाने से आराम मिलता है।
# अगर आपके शरीर में कहीं भी सफेद, पीली या लाल रंग की फुंसी हो रही है, तो ऐसें में सेंधा नमक के पानी से नहाना बेहद फायदेमंद होगा। आप फुंसी को सेंधा नमक के पानी से दिन में 2-3 बार साफ करें।
# नीम एक नैचुरल एंटी बैक्टीरियल पौधा होता है। नीम के पानी से नहाना और नीम डालकर उबाले गए पानी से फुंसी को साफ करना भी अच्छा रहता हैं।