Home छत्तीसगढ़ राजनीति में इन 5 अभिनेत्रियों ने कमाया खूब नाम, एक तो 6...

राजनीति में इन 5 अभिनेत्रियों ने कमाया खूब नाम, एक तो 6 बार बनी मुख्यमंत्री…

126
0

1. किरण खेर

देवदास, वीर-ज़ारा, रंग दे बसंती और मैं हूं ना जैसी शानदार फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर चुकी इस अभिनेत्री को आज पहचान की जरूरत नहीं। उन्होंने कई ऐसी शानदार फिल्मों में काम किया है जिससे उनका बॉलीवुड में काफी नाम चला। लेकिन आपको बता दें किरण खेर ने इस साल की लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ से चुनाव लड़ी थी और बीजेपी के लिए 50.64% सीट से जीत हासिल की थी।

2. स्मृति ईरानी

टेलीविजन की दुनिया में अपना पहचान बनाने वाली ये अभिनेत्री आज राजनीति में खूब नाम कमा चुकी है। स्मृति ईरानी कई सालों से राजनीति में चुनाव लड़ रही है। इस साल बीजेपी की तरफ से स्मृति ईरानी ने चुनाव लड़ी और अमेठी सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया था। स्मृति ईरानी ने टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी का शानदार किरदार निभाकर फिल्मों में अपना नाम बनाया।

3. रेखा

करीब 45 सालों से बॉलीवुड में अभिनय कर रही रेखा भी राजनीति में अपना सिक्का जमा चुकी है। रेखा ने अपने करियर में 180 से अधिक फिल्मों में काम किया है, उन्होंने 1970 की फिल्म ‘सावन भादो’ से बॉलीवुड में कदम रखी थी। रेखा ने 2012 में राजनीति में कदम रखी और कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ी और राज्यसभा की सदस्य भी बनी थी।

4. हेमा मालिनी

बॉलीवुड में ‘ड्रीम गर्ल’ से जानी जाती इस अभिनेत्री को पूरी दुनिया में कौन नहीं जानता होगा। हेमा मालिनी कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। वहीं हेमा मालिनी ने साल 2004 में ही बीजेपी पार्टी को ज्वाइन किया था और उसके बाद साल 2014 में बीजेपी के लिए चुनाव लड़ जीत हासिल की, वहीं इस साल भी लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी बीजेपी की ओर से जीत हासिल की थी और आज हेमा मालिनी केवल अभिनेत्री ही नहीं बल्कि मथुरा की सांसद भी बन चुकी है।

5. जयललिता

जयललिता साउथ की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री में से एक है। उन्होंने 1961 से 1980 के बीच करीब 140 फिल्मों में काम किया है। जयललिता की कई सालों से राजनीति से गहरा रिश्ता है। भारत की सभी अभिनेत्रियों में केवल जयललिता एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो तमिलनाडु में चुनाव लड़ 6 बार मुख्यमंत्री बनी है।