Home धर्म - ज्योतिष व्यक्ति की तरक्की के लिए घर के पर्दे का भी है खास...

व्यक्ति की तरक्की के लिए घर के पर्दे का भी है खास महत्व, जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

86
0

हर व्यक्ति के जीवन में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व होता हैं वही वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप दिशाओं के अनुरूप परदों के रंग और​ डिजाइन का चयन करें तो न केवल आपका घर खूबसूरत लगेगा। बल्कि सुकून के साथ कमरों में सकारात्मक शक्ति भी बनी रहेगीं वही अगर आपका घर पूर्वमुखी हैं और आप इस दिशा की खिड़कियों और दरवाजों पर परदें लगाने का सोच रहे हैं तो घर में सौहार्दपूर्ण वातावरण के विकास और मान सम्मान में वृद्धि के लिए अंडाकार डिजाइन या फूलों के पैटर्न, स्ट्रिप्स या इससे मिलते जुलते पैटर्न के परदे लगा सकते हैं ये शुभ माने जाते हैं।

वही पूर्व दिशा में अंडाकार डिजाइन जीवन में सफलता तरक्की के नए नए मार्गो को प्रशस्त करता हैं वही सात्विक और सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करने वाले रंग जैसे केसरिया, पीला,हरा, गुलाबी, हल्का नारंगी का इस्तेमाल समृद्धि को बढ़ाता हैं। वही उत्तर दिशा की ओर बने कमरों में लहरदार या जल के गुण से मिलते जुलते डिजाइन के परदे लगाकर आप अपने जीवन में स्पष्टता और उन्न्ति के नए अवसरों को आमंत्रित कर सकते हैं वही जल की दिशा उत्तर में हल्के पीले, हरे, आसमानी और नीले रंगों के परदे लगाना बहुत ही शुभ माना जाता हैं।

वही इस दिशा में इन रंगो का प्रयो करने से आपको धन आगमन के नए नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं वही करियर में सफलता मिलेगी। पूर्व पूर्वात्तर और उत्तर दिशा में वजन में हल्के परदे लगाना अच्छा विकल्प हैं। अग्नि तत्व की दक्षिण पूर्व दिशा के कमरे में त्रिकोण जिसका नुकीला भाग ऊपर हो या इससे मिलते जुलते डिजाइन के परदे लगाए जा सकते हैं।