मंगलवार की दोपहर पन्ना-मझगवां मुख्य मार्ग पर जरूआपुर के आगे दरेरा मडैययन के पास सड़क किनारे पन्ना टाइगर रिजर्व के एक बाघ ने सड़क से निकल रही एक गाय को दोपहर 12 बजे के लगभग अपना शिकार बनाया। जिसे वह घसीटते हुए जंगल की ओर ले जाने लगा। यह दृश्य वहां से निकल रहे दर्जनों राहगीरों ने अपनी आंखों से देखा।
बाघ को शिकार करते देख निकलने वाले राहगीर सहम गये और इस नजारे को टकटकी लगाकर देखते रहे। इसी बीच किसी राहगीर ने बाघ को शिकार करते व शिकार को घसीटकर जंगल की ओर ले जाते हुए बाघ का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही पन्ना टाइगर रिजर्व का रेसक्यू दल मौके पर पहुंचा और बाघ की तलाश शुरू कर दी गई।
अक्सर दिखने लगे हैं मुख्य मार्गों पर बाघ
पन्ना-मझगवां सड़क हो या पन्ना-अमानगंज सहित पन्ना-छतरपुर सड़क पर अक्सर बाघ मुख्य मार्गों पर चहलकदमी करते नजर आने लगे हैं। अभी हाल ही में अमानगंज रोड पर जिला मुख्यालय से मात्र दस किमी दूर अकोला के पास एक बाघ द्वारा सड़क किनारे शिकार कर उसे खाने के बाद लगभग चार घंटे वहीं पडा रहा। जिसे पन्ना टाइगर रिजर्व के रेसक्यू दल द्वारा हाथियों की मदद से खदेड़ा गया।
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या आधा सैकड़ा से अधिक हो जाने के कारण बाघ अब यहां-वहां विचरण करते नजर आते हैं इसके अलावा यहां भ्रमण करने आये पर्यटकों को भी कोर जोन में अधिकांशत बाघ के दीदार हो जाते हैं।