Home छत्तीसगढ़ इस कारण मध्य प्रदेश को 1 करोड़ रुपए व छत्तीसगढ़ को दिया...

इस कारण मध्य प्रदेश को 1 करोड़ रुपए व छत्तीसगढ़ को दिया जाएगा 50 लाख का पुरस्कार

64
0

राष्ट्रीय पोषण मिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मध्य प्रदेश को प्रथमवछत्तीसगढ़ को द्वितीयजगहमिला है।आईसीडीएसवसीएएस इंप्लीमेंटेशन के तहत मध्य प्रदेश को 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगाववहीं छत्तीसगढ़ को दूसराजगहमिलने के लिए 50 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा।इसके साथ छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ ने पोषण अभियान की दोभिन्न-भिन्नश्रेणियों मेंसारेदेश में द्वितीयजगहप्राप्त किया है, जिसके लिए प्रदेश सरकार को 50-50 लाख रुपयेवप्रशस्तिलेटरदिए जाएंगे, साथ ही दुर्ग को प्रदेश का श्रेष्ठ जिला चुना गया है।उल्लेखनीय है किनयीदिल्ली के अशोक होटल में आज यानि शुक्रवार को यह पुरस्कार छत्तीसगढ़वमध्य प्रदेश को पुरस्कार दिया जाएगा।

आपको बता दें कि यह पुरस्कार केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से दिया जाता है, जिसके लिए महिला बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी पोषण अभियान अवार्ड्स 2019प्रोग्राममें शामिल होने के लिए पहुच गई हैं।जहां वह दोनों प्रदेशों को पोषण अवॉर्ड से सम्मानित करेंगी।इसप्रोग्राममें छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा।बता दें छत्तीसगढ़ को 2भिन्न-भिन्नश्रेणियों के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।