Home समाचार कश्मीर पर ट्रंप के सामने पीएम मोदी की दो टूक ने जीत...

कश्मीर पर ट्रंप के सामने पीएम मोदी की दो टूक ने जीत लिया इस कांग्रेसी नेता का दिल

85
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की गुंजाइश को सोमवार को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है तथा ”हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते.” मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में मीडिया से बातचीत के दौरान मोदी यह टिप्पणी की. ट्रंप ने मोदी की इस बात का तुरंत समर्थन किया जिन्होंने हाल में मध्यस्थता की पेशकश की थी.

कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पीएम मोदी के इस बयान की तारीफ़ की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर मोदी के रुख़ की तारीफ़ करते हुए लिखा, ‘जानकर ख़ुशी हुई कि जी 7 समिट के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे जिनमें कश्मीर भी शामिल है द्विपक्षीय है और कुछ भ्रम के बावजूद आगे भी द्विपक्षीय भी रहेंगे, ऐसा जानकर अच्छा लगा. बधाई हो.’

बता दें कि फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन हो रहा है और यहां पर औपचारिक बैठक से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच बातचीत हुई. जिसके बाद दोनों मीडिया के सामने उपस्थित हुए थे. जब पीएम मोदी ने कश्मीर को लेकर अपना पक्ष रखा.

मोदी ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच ये सभी मुद्दे द्विपक्षीय प्रकृति के हैं और हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते. हम द्विपक्षीय रूप से इन मुद्दों पर चर्चा कर इनका समाधान कर सकते हैं.’

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी पूर्व की टिप्पणियों से पीछे हटते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर समस्या का खुद समाधान कर सकते हैं.

ट्रंप ने कहा, ”हमने बीती रात कश्मीर के बारे में बात की, प्रधानमंत्री को वास्तव में यह लगता है कि यह (स्थिति) उनके नियंत्रण में है. उन्होंने पाकिस्तान से बात की और मुझे विश्वास है कि वे कुछ ऐसा करेंगे जो काफी अच्छा होगा.”

उन्होंने कहा, ”मेरे दोनों (मोदी और खान) से अच्छे रिश्ते हैं तथा मैं यहां हूं. मुझे लगता है कि वे खुद ही इसे (मुद्दे का समाधान) कर सकते हैं.”

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के भारत सरकार के फैसले के बाद मोदी और ट्रंप ने पहली मुलाकात थी.