Home अंतराष्ट्रीय एयरफोर्स को इजराइल से मिलेगा स्पाइस-2000 का एडवांस वर्जन, एयरस्ट्राइक करना होगा...

एयरफोर्स को इजराइल से मिलेगा स्पाइस-2000 का एडवांस वर्जन, एयरस्ट्राइक करना होगा और भी आसान

97
0

कश्मीर मसले पर पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच अगले महीने भारतीय वायुसेना की ताकत और पहले से और भी बढ़ जाएगी. एयरफोर्स को सितंबर माह में स्पाइस-2000 (Spice-2000) बम का एडवांस वर्जन मिलेगा. स्पाइस-2000 ‘बिल्डिंग ब्लास्टर’ के रूप में जाना जाता है. एयरस्ट्राइक के दौरान यह खासा उपयोगी साबित होता है. बालाकोट एयरस्ट्राइक में इन बमों का इस्तेमाल हुआ था.

View image on Twitter

गौरतलब है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू हफ्तेभर की भारत यात्रा पर दो सितंबर को भारत आएंगे. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. इसी दौरान इजरायल से इन हथियारों की आपूर्ति होगी. मालूम हो, दोनों देशों के बीच इस साल जून में इजरायल के साथ 100 से अधिक स्पाइस-2000 बम का करार हुआ था.