Home देश खेल दिवस: क्लीन इंडिया के बाद अब होगा फिट इंडिया मूवमेंट, प्रधानमंत्री...

खेल दिवस: क्लीन इंडिया के बाद अब होगा फिट इंडिया मूवमेंट, प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे शुरुआत

64
0

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत करेंगे. यह मुहिम खिलाड़ियों के साथ ही हर देशवासी के लिए है, ताकि वे स्वस्थ रह सकें. इस अभियान में उद्योग, फिल्म, खेल जगत के अलावा तमाम हस्तियां शामिल होंगी. 29 अगस्त हॉकी के जादूगर ध्यानचंद का जन्मदिन भी है.

यह दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसी के चलते अभियान की शुरुआत इसी दिन की जा रही है. इस अभियान को भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायत राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय जैसे 11 से ज्यादा मंत्रालय आपसी तालमेल से करेंगे.

इसके लिए एक एडवाइसरी बॉडी का भी गठन किया जायेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में मन की बात संबोधन में कहा था कि खेल दिवस पर हम देश भर में ‘फिट इंडिया आंदोलन’ शुरू करनेवाले हैं. खुद को तंदरूस्त रखना है. देश को फिट बनाना है. हर बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिला सभी के लिए यह रोचक अभियान होगा.