Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पुराने स्कूल पहुंची स्मृति ईरानी से चौकीदार ने पूछा सरकारी नौकरी मिल...

पुराने स्कूल पहुंची स्मृति ईरानी से चौकीदार ने पूछा सरकारी नौकरी मिल गई क्या, मिला ये जवाब

153
0

स्मृति ज़ुबिन ईरानी का जन्म 23 मार्च 1976 को दिल्ली में हुआ और उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में ही शिक्षा ग्रहण की। वे सौंदर्य प्रसाधनों के प्रचार से लेकर मिस इंडिया प्रतियोगिता की प्रतिभागी भी बनीं। मॉडलिंग में प्रवेश करने से पहले, वह मैकडॉनल्ड्स में वेट्रेस और क्लीनर के पद पर कार्य कर चुकी हैं। बाद में वे मुंबई चली आयीं, जहां उन्होंने टेलीविजन धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘तुलसी’ का केन्द्रीय किरदार निभाया और चर्चित हुईं।
दिल्ली के आरके पुरम इलाके में पहुंचीं थीं स्मृति
भाजपा नेता स्मृति ईरानी दिल्ली में ही पढ़ी लिखी हैं। उन्होंने यहां के आरके पुरम स्थित लिटिल फ्लॉवर स्कूल से अपनी पढ़ाई की है।स्मृति ईरानी अपने इस स्कूल में मुलाकात के लिए पहुंची थीं। उनके साथ उनकी सरकारी गाड़ी और ड्राइवर भी था। जब वो बाहर पहुंचीं तो उनका पुराना चौकीदार स्मृति को पहचान गया और उसने स्मृति से सवाल पूछ लिया।
जानें सवाल पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी
चौकीदार ने स्मृति ईरानी और उनकी सरकारी गाड़ी को देखकर पूछा कि सरकारी नौकरी मिल गई और कार भी क्या, इस सवाल पर स्मृति ईरानी मुस्करा दीं और बोलीं कि हां नौकरी मिल गई है। हालांकि बाद में उस चौकीदार को पता लगा कि जिसके बारे में वो बात कर रहा है, वो मोदी सरकार में मंत्री बन चुकी हैं। चौकीदार उनको स्मृति मल्होत्रा के रूप में जानता था लेकिन वो स्मृति ईरानी के रूप में सामने आईं।
18 सौ रुपए वेतन पर काम करती थीं स्मृति
स्मृति ईरानी ने संघर्षों से अपना मुकाम हासिल किया है। स्कूल के बाद उन्होंने पैसे कमाने के लिए मुंबई के रेस्तरां में काम किया। उनको 18 सौ रुपए वेतन मिलता था। हालांकि बाद में वो टीवी शो से मशहूर हुईं और वहां से राजनीति में कदम रखा। वो पहली बार अमेठी से चुनाव हार गई थीं लेकिन उन्होंने पांच साल अमेठी में मेहनत की और यहां के लोगों का दिल जीत लिया।