Home छत्तीसगढ़ इन वजहों से 100 साल से ज्यादा जीते हैं जापानी लोग

इन वजहों से 100 साल से ज्यादा जीते हैं जापानी लोग

153
0

क्या आपने कभी सोचा है कि, जापान के ​लोग 100 साल से ज्यादा क्यों जीते हैं आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे । दूसरे देशों के मुकाबले ये काफी कम बीमार होते हैं । इसका सीक्रेट है इनकी लाइफस्टाल । सबसे ज्यादा उम्रदराज बुजुर्गों का रिकॉर्ड अभी भी जापान के नाम है ।

1- स्पेशल चाय : दिन में कई बार पीते हैं : जापानी कॉफी के मुकाबले चाय अधिक पीते हैं । ये आम चाय नहीं होती है । इस चाय में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो रोगों से लड़ने के साथ चेहरे पर एजिंग होने से बचाते हैं ।

2- साफ-सफाई: जापानी शिंतोवादी हैं जिसके कारण वो साफ-सफाई शिंतोवाद की प्राथमिकताओं में शामिल है । इसके अलावा यहां के लोग जरा सी भी गंदगी नहीं होने देते हैं । गर्मियों में लोग दिन में दो बार नहाते हैं ।

3- आउटिंग: घर में नहीं, बाहर बिताते हैं ज्यादा समय : जापानियों का फोकस खुश रहने और फैमिली व दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने पर ज्यादा होता है । इसके लिए वे घर में कम और बाहर ज्यादा समय बिताते हैं ।

4- फिटनेस मंत्र : बैठना नहीं, चलें या खड़े रहे: खाने के अलावा इनका पूरा फोकस शारीरिक तौर पर फिट रहने पर होता है ।

5- दिन की शुरुआत : रेडियो टेसो, एक तरह ही जापानी मॉर्निंग एक्सरसाइज है। इसे जापान में सुबह-सुबह रेडियो पर टेलीकास्ट किया जाता है इसकी धुन और वॉयस ओवर के अनुसार लोग वर्कआउट करते हैं ।

6- ताजा खाना : यहां ताजा और मौसमी फूड ही डाइट में शामिल किए जाते हैं । डाइट में हेल्दी फूड जैसे अनाज और मछलियों को अधिक खाते हैं ।