अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने निजी सहायक (Personal Assistant) मैडेलिन वेस्टरहौट (Madeleine Westerhout) को नौकरी से बाहर निकाल दिया है. आरोप है कि वो उनके परिवार की पर्सनल बातें लीक करती थी. हालांकि इस बारे में व्हाइट हाउस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
अमेरिका के CBS न्यूज़ के मुताबिक न्यूजर्सी में छुट्टियों में डिनर के दौरान मैडेलिन वेस्टरहौट राष्ट्रपति से नजदीकियों के बारे में पत्रकारों से शेखी मार रही थी. शराब के नशे में उन्होंने राष्ट्रपति के परिवार के बारे में निजी जानकारी लीक की.
29 साल की मैडेलिन वेस्टरहौट पहले दिन से ही ट्रंप के ऑफिस में काम कर रही थी. अमेरिकी मीडिया में उन्हें ट्रंप का गेटकीपर कहा जाता था. वो उनकी बेहद करीबी थी.
एक किताब के मुताबिक जिस दिन ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिली थी मैडेलिन वेस्टरहौट खुश नहीं थी और वो रोने लगी थी. इसके बावजूद उन्हें व्हाइट हाउस में नौकरी मिल गई.सैलरी के तौर पर उन्हें 145,000 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1 करोड़ रुपये महीने दिए जाते थे. ट्रंप के ऑफिस में वो हमेशा गेस्ट के साथ नजर आती थी.
CBS न्यूज़ के मुताबिक व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारियों का कहना है कि मैडेलिन वेस्टरहौट एक जासूस की तरह काम कर रही थी.