Home छत्तीसगढ़ अभी नहीं मिलेगी रायपुर के लोगों को बारिश से राहत, जारी...

अभी नहीं मिलेगी रायपुर के लोगों को बारिश से राहत, जारी हुआ यलो अलर्ट…

71
0

अगस्त गुजर चुका है और प्रदेश में अब तक 907.6 मिमी बारिश हो चुकी है। यह औसत आंकड़े से तीन फीसद कम है। अब तक सर्वाधिक चक्रवात, द्रोणिका का असर बस्तर संभाग में रहा। हालांकि रायपुर, दुर्ग से लेकर बिलासपुर संभाग में भी बारिश हुई, लेकिन ये जिले अभी भी कम बारिश वाले जिलों की सूची में शामिल हैं, मगर मौजूदा सिस्टम अच्छी बारिश करा रहा है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 10 दिन में दो और सिस्टम सक्रिय हो रहे हैं, जो मध्य छत्तीसगढ़, उत्तर छत्तीसगढ़ को प्रभावित करेंगे।

शनिवार को रायपुर में खासी बारिश हुई, हालांकि खंड वर्षा के रूप में। सुबह से ही बादलों ने डेरा जमाए रखा। शाम को आधे घंटे से अधिक समय तक देवेंद्र नगर, जयस्तंभ चौक, फाफाडीह क्षेत्र में गर्जना के साथ वर्षा हुई, जबकि लालपुर क्षेत्र, जहां पर मौसम विभाग का कार्यालय है, वहां बारिश नहीं हुई, इसलिए बारिश के आंकड़े नहीं मिल सके हैं।

मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि मौसम में लगातार परिवर्तन होते जा रहे हैं, इसलिए पूर्वानुमान लगाना मुश्किल हो रहा है। पहले पश्चिम, फिर उत्तर-पश्चिम और फिर पश्चिम छत्तीसगढ़ में सिस्टम सक्रिय हुआ। अगले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

जिले- तापमान- बारिश के आंकड़े-

रायपुर- 32.6- 0.2

बिलासपुर- 32.5- 0.0

पेंड्रा- 31.4- 1.0

अंबिकापुर- 31.0- 2.6

जगदलपुर- 29.8- 63.4

दुर्ग- 31.8- 12.2

राजनांदगांव- 31.5- 0.0

(आंकड़े मिमी में)

ये पूर्वानुमान- समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका सक्रिया है जो दक्षिण पूर्व होते हुए उत्तर अंडमान से होकर गुजर रही है, जो मध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर विस्तारित है। वहीं मध्यप्रदेश पर एक कम दाब का क्षेत्र बना हुआ है, जो समुद्र तल से 3.6 किमी की ऊंचाई पर फैला हुआ है। ऊंचाई के साथ दक्षिण पूर्व की तरफ झुका हुआ है।