Home देश नए ट्रैफिक नियम पर बढ़ी रार, केंद्र बोला- राज्यों को हर हाल...

नए ट्रैफिक नियम पर बढ़ी रार, केंद्र बोला- राज्यों को हर हाल में लागू करना होगा कानून

98
0

नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार आमने-सामने आ गए हैं। इस कानून को मध्यप्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल द्वारा लागू न किए जाने के बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को स्पष्टीकरण जारी किया। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने बताया कि अब यह राज्यों पर निर्भर नहीं है कि वह इसे लागू करें या नहीं। यह बिल अब कानून बन चुका है। इसलिए सभी राज्यों को इसे हर हालत में लागू करना ही होगा।

केंद्र सरकार ने कहा कि एक्ट के 93 संशोधनों में से 63 को लागू कर दिया गया है और इसे हर राज्यों को मानने होंगे। यदि राज्य इस एक्ट लागू नहीं करते हैं तो सीएजी संबंधित राज्य को लॉस स्टेट की श्रेणी में डाल सकता है। इस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वह इस एक्ट का अध्ययन करा रहे हैं जिसके बाद ही वह जनहित में कोई फैसला लेंगे। वहीं कमलनाथ सरकार में मंत्री और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने इसे केंद्र का तानाशाही भरा फैसला बताया।