Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : कार्यमुक्त होने से पहले SP ने जारी की थी तबादला...

छत्तीसगढ़ : कार्यमुक्त होने से पहले SP ने जारी की थी तबादला सूची, IG ने किया निरस्त

118
0

स्थानांतरण के बाद कार्यमुक्त होने से पहले सूरजपुर के तत्कालीन एसपी गिरजा शंकर जायसवाल ने 15 पुलिस आरक्षकों का तबादला किया था। अब स्थानांतरण के बाद एसपी द्वारा जारी तबादला सूची को लेकर उठ रहे सवालों के बीच सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक केसी अग्रवाल ने प्रशासनिक कारणों से उक्त तबादला सूची को निरस्त कर दिया है। साथ ही सूरजपुर के वर्तमान एसपी को संबंधित पुलिसकर्मियों को पूर्व पदस्थापना स्थल में पदभार ग्रहण करने का आदेश जारी आदेशित किया है।

सूरजपुर के तत्कालीन एसपी गिरजा शंकर जायसवाल ने बीते 14 अगस्त 2019 को एक तबादला आदेश जारी किया था। इस तबादला सूची में 15 पुलिस आरक्षकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पदस्थ किया गया था। कई आरक्षकों को पुलिस लाइन से फील्ड में कार्य करने का अवसर दिया गया था, जिस तारीख को एसपी ने यह आदेश जारी किया, उससे पहले उनका तबादला हो चुका था।

वे सूरजपुर जिले से कार्यमुक्त नहीं हो सके थे। तबादला के बाद एसपी द्वारा जारी सूची को लेकर विवाद शुरू हो गया था। आरोप लग रहा था कि सेटिंग के आधार पर यह तबादला किया गया है। विवादों बढ़ता देख सूची को आखिरकार सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक केसी अग्रवाल ने निरस्त कर दिया है। हालांकि इस आदेश में सूची को निरस्त करने का कारण प्रशासनिक बताया गया है।