Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें गरीब बच्चों को कॉपी-किताब दिलाने के लिए टीचर ने बेचे अपने गहने

गरीब बच्चों को कॉपी-किताब दिलाने के लिए टीचर ने बेचे अपने गहने

75
0

आज हम आपको एक ऐसी टीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने गरीब बच्चों को केवल किताबें दिलाने के लिए अपने गहने बेच दिए । बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला तमिलनाडु का है और इस टीचर का नाम अन्नपूर्णा मोहन है । स्कूल की शिक्षा के तौर-तरीके से उन्हें काफी कष्ट पहुंचता था । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अन्नपूर्णा बताती हैं कि मैं देखती थी कि ज्यादातर पैरेंट्स अपने बच्चों की शिक्षा के लिए कॉन्वेंट स्कूलों का सहारा लेते थे । उन्हें लगता था कि कॉन्वेंट स्कूलों में शिक्षा का तौर-तरीका मार्डन जमाने का है । जिसके कारण बच्चों की संख्या काफी कम होने लगी थी ।

अन्नपूर्णा ने शुरुआत में बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देना शुरू किया । स्कूल में बच्चों को अच्छा और इंट्रेस्टिंग इनवायरमेंट देने के लिए एनर्जेटिक कलर्स में स्कूल की पेंटिंग करवाई । जिसके बाद दिवारों पर बच्चों की जरूरतों के हिसाब से चित्रकारी करवाई । छोटे बच्चों के क्लास रूम में कार्टून बनवाए । अन्नपूर्णा बताती हैं कि ‘जब मैंने स्कूल को सजाने और संवारने का कम शुरू किया तो काफी जल्द ही लोगों की जिज्ञासा स्कूल के प्रति बढ़ने लगी । कुछ पेरेंट्स ने बच्चों का एडमीशन भी करवा दिया, जिसके बाद तो अन्नपूर्णा में जैसे नई जान आ गई हो ।