Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सुहागरात को दूल्हे ने कर दी दुल्हन की हत्या, जानिए किस जिद...

सुहागरात को दूल्हे ने कर दी दुल्हन की हत्या, जानिए किस जिद पर अड़ी थी दुल्हन

393
0

राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में हर किसी को झकझोर देने वाला दुल्हन हत्या का मामला एक बार फिर से चर्चा में है। इसमें सुहागरात को एक दूल्हे ने हैवानियत की सारी हदें पार कर डाली और दुल्हन की गला दबाकर हत्या कर दी थी। अब बाड़मेर अपर सेशन न्यायाधीश संख्या-1 सुशील कुमार जैन ने अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ पप्पुराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।22 अप्रेल को हुई थी शादी

अपर लोक अभियोजक जसवन्त बोहरा ने बताया कि परिवादी भगाराम ने 24 अप्रेल 2015 को पुलिस थाना सेड़वा में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी भतीजी चंपा देवी की शादी 2 दिन पूर्व बाड़मेर जिले के गांव ऐहसान का तला निवासी ओमप्रकाश के साथ हुई थी।23 अप्रेल की रात को ओमप्रकाश ने उसकी भतीजी चम्पा की गला दबाकर हत्या कर दी। इस पर बाड़मेर जिले की सेड़वा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर ओमप्रकाश के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया।

27 दस्तावेज किए प्रस्तुत

मामले की सुनवाई के दौरान अभियुक्त ने अपराध अस्वीकार कर अन्वीक्षा चाहने पर अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में प्रभावी तरीके से समस्त 18 साक्षीगण को परीक्षित करवाया व संकलित साक्ष्य में 27 दस्तावेजों को प्रदर्शित करवाया गया। दोनों पक्षों की बहस सुनने के पश्चात न्यायालय ने ओमप्रकाश आजीवन कारावास व एक लाख रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई। प्रकरण में अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक संख्या एक एडवोकेट जसवंत बोहरा ने पैरवी की।

पुलिस जांच में सामने आई यह वजह

बाड़मेर जिले में सुहागरात को दुल्हन की हत्या के मामले की जांच करने वाली सेड़वा पुलिस ​की रिपोर्ट के मुताबिक शादी की पहली रात को ओमप्रकाश व उसकी पत्नी चम्पा के बीच दाम्पत्य जीवन को लेकर तकरार हुई। दुल्हन चम्पा ने दूल्हे पर नपुसंक बताते हुए जिद की कि वह उसका यह राज अन्य साथ आए लोगों को बता देगी। इस पर ओमप्रकाश ने चम्पा कर दी।