Home स्वास्थ अगर आप भी है इस गंभीर रोग के रोगी तो आलू को...

अगर आप भी है इस गंभीर रोग के रोगी तो आलू को कहें हमेशा के लिए अलविदा, क्योंकि…

94
0

अगर फलों का राजा आम है तो सब्जियों का राजा भी आलू है। जी हां, यह एक ऐसी सब्जी हैं जिसे सभी खाना पसंद करते है और यह बहुत ही आसानी से हर सब्जी के साथ ऐड भी हो जाता है। पुरे देश में यह एक कॉमन सब्जी है जोकि हर किसी का मन मोह लेने में कामयाब है। इससे कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। कई लोग तो स्वाद-स्वाद में आलू यूं ही खा लेते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि, आलू में विटामिन, पोटेशियम, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट जैसे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते है लेकिन इसके बाद भी कई लोगों के लिए आलू जहर का काम करता हैं और उनकी परेशानी को बढ़ाता हैं। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें आलू नुकसान कर देता है। तो आज हम आपको इसी से जुड़ी कुछ जानकारी देने जा रहे हैं…

ब्लड प्रेशर: आलू आपके ब्लड प्रेशर लेवल को बढ़ा सकता है। रिसर्च के मुताबिक हफ्ते में चार या उससे ज्यादा बार आलू खाने से हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है। जरूरी है कि हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से बचाव के लिए आलू का सेवन न करें या कम करें।

एसिडिटी: आलू खाने से गैस की समस्या होने के चांस बढ़ जाते हैं। अगर आपको गैस होती है तो इस बात ध्यान रखें कि आप खाने में आलू का इस्तेमाल कम करें। रोज आलू खाने से या अधिक फैट वाले आलू खाने से गैस की समस्या होती है।

वजन से पीड़ित: आलू वजन बढ़ाने का काम करता है। यह उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया साबित हो सकता है, जो अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन इसके विपरीत अगर आप वजन कम करना चाहते हैं और पतला होना चाहते हैं तो आलू से आपको नुकसान हो सकता है।

डायबिटीज: अगर आप शुगर के मरीज हैं तो आलू से तौबा करें। आलू में ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है, जिससे शरीर में ग्लूकोज की मात्रा में बढ़ोतरी होती है। शरीर में शुगर का लेवल न बढ़े इसके लिए जरूरी है कि आलू का सेवन न किया जाए।