Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें Teachers’ Day: दो सीएम के गुरु रहे हैं डीडी सिंह, रघुवर दास...

Teachers’ Day: दो सीएम के गुरु रहे हैं डीडी सिंह, रघुवर दास को लेकर जताई ये इच्छा

76
0

जमशेदपुर के बारीडीह के रहने वाले डीडी सिंह दो मुख्यमंत्रियों को पढ़ा चुके हैं. झारखंड के वर्तमान सीएम रघुवर दास और पूर्व सीएम व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उनके छात्र रह चुके हैं. दोनों मुख्यमंत्रियों ने जमशेदपुर के भालुबासा स्थित सरकारी हरिजन स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इस दौरान डीडी सिंह वहां के शिक्षक थे.

छात्र के तौर पर ऐसे थे रघुवर दास और अर्जुन मुंडा

बातचीत में छात्र के तौर पर रघुवर दास और अर्जुन मुंडा को याद करते हुए डीडी सिंह ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने दो मुख्यमंत्रियों को पढ़ाया. दोनों मेधावी छात्र थे. दोनों पढ़ने-लिखने के साथ-साथ अनुशासन का भी ख्याल रखते थे. इन्हीं गुणों के आधार पर दोनों सीएम की कुर्सी तक पहुंचे.

डीडी सिंह ने कहा कि उन्होंने हरिजन स्कूल भालूबासा में शिक्षक के रूप में 27 वर्ष सेवा दी. मुख्यमंत्री रघुवर दास का घर भी इसी इलाके में था. इसलिए उन्हें करीब से जानने का मौका मिला. रघुवर दास पहले से ही सामाजिक कामों में जुड़े रहे.

एक वाकया को याद करते हुए डीडी सिंह ने कहा कि एक बार स्कूल में छेड़खानी को लेकर उनसे शिकायत की थी, तो दूसरे दिन से शरारती तत्वों का स्कूल के पास मंडरना बंद हो गया. उनमें नेतृत्व की क्षमता पहले से ही थी. इसी के बदौलत वे सीएम बने. मेरी कामना है कि वे दूबारा मुख्यमंत्री बने और झारखंड विकास के अपने सपने को पूरा करें.