Home समाचार यहाँ हो सकता है उड़ने वाली कार का उत्पादन जानिए उस जगह...

यहाँ हो सकता है उड़ने वाली कार का उत्पादन जानिए उस जगह का नाम…

96
0

डच कंपनी पाल-वी अपनी उड़ने वाली कार का उत्पादन गुजरात में प्रारम्भ कर सकती है. सीएम विजय रूपाणी ने पिछले हफ्ते कंपनी के सीईओ रॉबर्ट डिंजेमेंस को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया था. कंपनी को एशिया के बाजारों के लिए उत्पादन के लिए योग्य स्थान की तलाश है.

साल की आरंभ में हुई वाइब्रेंट गुजरात समिट में डच प्रतिनिधि मंडल में डिंजेमेंस भी शामिल थे. उन्होंने 2021 तक हिंदुस्तान में उड़ने वाली कार बनाकर बिक्रीकरने की उम्मीद जताई थी. कंपनी ने हिंदुस्तान में इस क्षेत्र में कुशल साझेदार के साथ मिलकर कार के उत्पादन की घोषणा समिट में की थी. उद्योग सूत्रों के मुताबिक गुजरात सरकार ने कंपनी को निवेश के संदर्भ में अच्छी तरह से जानकारी दे दी है. यद्यपि कंपनी ने अन्य राज्यों में सर्वे कर रही है. गुजरात को लेकर कंपनी सकारात्मक है.