Home छत्तीसगढ़ मुंह के छलो को दूर करने के लिए करे ये उपाय

मुंह के छलो को दूर करने के लिए करे ये उपाय

151
0

मुंह के छले कभी हो सकते हैं। ये अक्सर शरीर की गर्मी या पेट की गर्मी के कारण होते हैं जो आपको बेहद तकलीफ देते हैं। ऐसे में मुँह के छाले होना लाजमी है।

छाले होने से खाने में बहुत समस्या आती है। तेज़ तीखा या गर्म खाने से भी मुँह में छाले हो जाते है। बदलते मौसम में अक्सर यह बीमारी होती रहती है। जिससे मुँह में दुर्गंध होने लगती है। इससे बचने के लिए आप घर के सरल ढंग अपना सकते हैं जिससे आपको तकलीफ भी कम होगी व सरलता से इनसे छुटकारा मिल जायेगा।

1. नीबू के रस को गर्म पानी में मिला कर कुल्ला करने से भी मुँह के छाले कम हो जाते है।

2. रात को सोने से पहले मुँह के छालो पर घी लगाएं इससे छाले खत्म हो जायेगे।

3. एक लीटर गुनगुने पानी में हल्दी मिला कर गरारे करने से भी छालो में राहत मिलती है।

4. मशरूम को पीस कर मुँह के छालो पर लगाए।

5. पान के पत्तो का रस निकाल कर घी में मिलाकर लगाने से छाले जल्द ख़त्म हो जाते है।

6. नमक के पानी का गरारा करने से मुँह की दुर्गंध तो कम होगी ही साथ में छाले भी कार्य हो जायेगे।