Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा था ट्रैफिक पुलिस का कर्मचारी, एसपी...

बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा था ट्रैफिक पुलिस का कर्मचारी, एसपी ने काटा 36,000 रुपए का चालान

83
0

हाल ही में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के प्रावधानों को लागू किया गया जिसके बाद शुक्रवार के दिन रांची की ट्रैफिक पुलिस ने अपने ही ट्रैफिक कॉन्स्टेबल का ₹36000 का चालन काट दिया। इसके अलावा रांची के एसपी ट्रेफिक अजीत पीटर दुंगदुंग ने कॉन्स्टेबल के साथ बाइक पर पीछे बैठकर जा रहे ऑफिसर से स्पष्टीकरण मांगा। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ट्रैफिक कॉन्स्टेबल पर ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।

खबरों में यह बताया गया कि एसपी पीटर दुंगदुंग ने कॉन्स्टेबल राजेश कुमार एवं एएसआई परमेश्वर राज को गुरुवार की रात बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल पर सफर करते हुए देखा। दोनों ही कर्मचारी अपना काम समाप्त करने के बाद घर लौट रहे थे। दुंगदुंग ने इन दोनों कर्मचारियों को गाड़ी के कागज दिखाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। शुक्रवार के दिन मैंने इन दोनों कर्मचारियों को ऑफिस बुला लिया।

एसपी पीटर दुंगदुंग ने इंटरव्यू में बताया कि गुरुवार की रात को मैं करबला चौक से गुजर रहा था। मेरी नजर दो लोगों पर पड़ी जो बिना हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। मैंने उनको देखा तो वे वहां से भाग गए। मैं उनको पहचान चुका था और उन दोनों को मैंने शुक्रवार की सुबह अपने ऑफिस बुला लिया। उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

एसपी पीटर दुंगदुंग ने कहा कि मैंने निर्देश दिया। इसके बाद राजेश कुमार के विरुद्ध ₹36000 का चालन काटा गया। इसके अलावा परमेश्वर राज को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है। कानून की नजर में हर कोई एक बराबर है। यदि आम इंसान के अलावा कोई पुलिस अधिकारी या नेता नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी और जुर्माना भी लगेगा।