Home छत्तीसगढ़ इस मंदिर में विराजमान हैं दाड़ी-मूंछ वाले हनुमान, जानें क्या है वजह

इस मंदिर में विराजमान हैं दाड़ी-मूंछ वाले हनुमान, जानें क्या है वजह

68
0

भारत में वैसे तो राम भक्त हनुमान (Hanuman) के काफी सारे मंदिर हैं, प्रत्येक मंदिर में कुछ न कुछ खास बात होती ही है। ऐसा ही एक हनुमान का मंदिर है। इस मंदिर के हनुमान दाढ़ी और मूंछ रखते हैं एवं कलयुगी देवता के नाम से पूजे जाते हैं। जानकारी के अनुसार ये मंदिर राजस्थान (Rajasthan) के चूरू जिले में सालासर के बालाजी के नाम से काफी मशहूर है।

ये हनुमान का बेहद ही माने जाने वाला सिद्धपीठ है। यहां काफी दूर-दूर से भक्त आते है। बालाजी (Balaji) के मंदिर की विशेष बात ये है कि कोई भी श्रद्धालु आज तक यहां से खाली हाथ नहीं लौटा है। प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा को यहां सालासर बालाजी का लक्खी मेला लगता है। इस मेले में केवल भारत से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु आते हैं।