Home समाचार डेंगू से बचने के लिए शबाना आजमी ने दी टिप्स

डेंगू से बचने के लिए शबाना आजमी ने दी टिप्स

58
0

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी इस बात से वाकई में बेहद हैरान हैं कि मुंबई में ज्यादातर लोग बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारियों को डेंगू के मच्छरों की जांच के लिए अपने घरों में घुसने नहीं देते हैं. उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, “मैं उस वक्त हैरान हो गई जब डेंगू के लिए मेरे घर की जांच करने आए बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि लोग उन्हें अपने घरों में घुसने नहीं देते हैं.”

घर में जमे हुए पानी जहां डेंगू के मच्छर अंडे देते हैं, के बारे में लोगों को सावधान करते हुए उन्होंने इसी ट्वीट में आगे लिखा, “फलों के गमले डेंगू के प्रजनक हैं. पानी को बिना भूले हर रोज बदलना चाहिए. अपने घरों में देखें कि कहीं पानी जमा हुआ तो नहीं है.”

मानसून के इस मौसम में दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, देहरादून और देश के अन्य हिस्सों में मच्छरों से होने वाली बीमारी डेंगू पूरे भारत में लगातार बढ़ रही है.खबरों के मुताबिक, हैदराबाद में एक 13 साल के लड़के ने और कोलकाता में एक 24 साल की युवती ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ दिया है. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि तेलंगाना में डेंगू ने 50 लोगों की जान ले ली है. देहरादून में डेंगू से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें एक 18 साल की लड़की भी शामिल है.