Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे शिक्षक, 33 का कटेगा...

छत्तीसगढ़ : समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे शिक्षक, 33 का कटेगा वेतन

66
0

पाटन ब्लॉक के स्कूलों में अनाधिकृत रूप से शिक्षकों को गैर हाजिर पाए जाने के बाद डीईओ ने अन्य स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी लेने 10 टीम बनाई है। डीईओ की इस टीम ने सोमवार को दुर्ग-भिलाई के शहरी क्षेत्र में स्थित विभिन्ना स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान करीब 33 शिक्षकों को समय पर स्कूल में नहीं पहुंचे थे। इन सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने आदेश जारी किया गया है।

शनिवार को डीईओ प्रवास बघेल ने सुबह पॉली में लगने वाले पाटन ब्लॉक के विभिन्ना स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीईओ ने कई स्कूलों में प्रधान पाठक सहित पूरे स्टॉफ को अनुपस्थित होना पाया था। इसके बाद डीईओ ने अन्य स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति जांचने दस टीम का गठन किया। सोमवार को डीईओ की टीम ने विभिन्ना स्कूूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान करीब 33 शिक्षकों को समय पर स्कूल नहीं पहुंचना पाया गया। मामले में डीईओ ने ऐसे शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया है।

स्कूल का नाम और देर से पहुंचने वाले शिक्षक

डॉ.रजनी नेलसन ने प्राथमिक शाला कोहका व राम नगर भिलाई का निरीक्षण किया। इस दौरान कोहका के सहायक शिक्षक ओमप्रकाश चतुर्वेदी, सिवेन्द्र कुमार साहू, राजेश कुमार एवं दिलीप गुप्ता स्कूल समय से 40 मिनट विलंब तक भी स्कूल नहीं पहुंचे थे।

-श्रीमती पुष्पा पुरुषोत्तमन ने प्राथमिक शाला तकिया पारा, पूर्व.माध्यमिक शाला तकियापारा, प्रा.शाला महात्मा गांधी दुर्ग, पूर्व माध्य.शाला बहुउद्देशीय स्कूल दुर्ग, सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर प्राथमिक शाला, शा.अंग्रेजी माध्य.शाला दुर्ग का निरीक्षण किया। प्रा.शाला नेहरू तकियापारा में प्रभारी प्रधान पाठक एसके शर्मा, फरहान जबीन, महिमा पीटर, निजामुद्दीन, प्रा.शाला तकिया पारा के सुश्री ईश्वरी साव, दीनानाथ सार्वा, सुश्री अन्नाु यादव, मोतीराम पटेल, सरदार पटेल स्कूल के पंकज श्रीवास्तव, अंग्रेजी माध्यम शाला के मधुलिका शुक्ला एवं ममता मेहरा समय पर स्कूल नहीं पहुंचे थे।

-एनव्ही सत्यनारायण ने तीन स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व माध्यमिक शाला तितुरडीह क्रमांक-एक में शिक्षिका विमला वर्मा, सुभाष प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक धनेश्वरी चंद्राकर भी समय पर उपस्थित नहीं थी।

-सुरेद्र पांडेय ने छह स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रा.शा.हाउसिंग बोर्ड भिलाई के लेखू राम कवर, बिजेन्द्र कुमार यादव, पूर्व मा.शा.हाउसिंग बोर्ड भिलाई के सुभ्रा चक्रवर्ती, वीणा सोनी,श्रीमती स्वाती शुक्ला, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रा.शाला शारदा पारा भिलाई के विनोद कुमार नाग को निर्धारित समय से विलंब से स्कूल पहुंचना पाया गया।

-राजेश्वरी चंद्राकर ने भी दुर्ग शहर के तीन स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व मा.शाला तिलक दुर्ग में आरती श्रीवास्तव, राजकुमारी दिल्लीवार, कांति यादव को समय पर उपस्थित नहीं होना पाया।

-संध्या ढीढी ने भी दुर्ग शहर के चार स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रा.शाला तितुरडीह क्रमांक-एक के शिक्षिका जयश्री, प्रधान पाठक शिव कुमार बंजारे, फरीदा हसन, प्रा.शाला तितुरडीह क्रमांक-दो के धनंजय मिश्रा, प्रा.शाला शक्ति नगर की कल्पना अग्रवाल एवं शचि ठाकुर को भी समय पर स्कूल नहीं पहुंचना पाया गया।

(बाक्स)

इन स्कूलों में समय पर पहुंचे शिक्षक

सहायक संचालक अमित घोष ने प्रा.शाला शास्त्री नगर भिलाई,पूर्व माध्य.शाला केम्प-1 भिलाई, प्रा.शाला केम्प-2 भिलाई, प्रा.शाला वृन्दानगर भिलाई का निरीक्षण किया। इन विद्यालयो में सभी शिक्षकों को समय पर पहुंचना पाया गया। इसी तरह ओपी राजपूत ने प्रा.शाला बघेरा,पूर्व माध्य.शाला बघेरा, प्रा.शाला पुलगांव का निरीक्षण किया। उक्त शालाओं में विलंब से आने वाले शिक्षक नहीं पाए गए। सुश्री नीलम राजपूत ने पूर्व माध्य.शाला बोरसी, प्रा.शाला बोरसी, पूर्व माध्य.शाला बोरसी भाठा और प्रा.शाला झुग्गीपारा का निरीक्षण किया। इन स्कूलों शिक्षक समय पर मिले। इसी तरह सुश्री प्रतिष्ठा शुक्ला ने प्रा.शाला मंहुवारी मरोदा, प्रा.शाला मरोदा टैंक, प्रा.शाला मरोदा टैंक क्रमांक-1 एवं 2 तथा प्रा.शाला सेक्टर-06 भिलाई का निरीक्षण किया। इन स्कूलों में भी सभी शिक्षक समय पर उपस्थित होना पाए गए।