Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : नए राशन कार्ड में त्रुटियों का अंबार, नवीनीकरण के नाम...

छत्तीसगढ़ : नए राशन कार्ड में त्रुटियों का अंबार, नवीनीकरण के नाम पर खानापूर्ति

55
0

राजनांदगांव : शनिवार से जिलेभर में नए बीपीएल राशन कार्ड का वितरण शुरू किया जा चुका है लेकिन राशन कार्ड में त्रुटियां होने से वितरण स्थल पर विवाद की स्थिति बन रही है। कई राशन कार्ड तो ऐसे भी बनकर पहुंचे हैं जिनमें नाम की जगह केवल मात्रा ही लगी हुई है। यह ही नही कई हितग्राहियों के राशन कार्ड से पति का नाम गायब हो चुका है। कई कार्ड में सदस्यों के नाम प्रिंट करना ही भूल गए हैं। हितग्राही के नाम में गलती होने से जिस व्यक्ति का राशन कार्ड है। उसे नही मिल पा रहा है।

गलतियों की भरमार के साथ राशन कार्डों में मुखिया एवं पारिवार के सदस्यों के नामों में अंतर आने के कारण हालात और मुश्किल हो जाते हैं। ऐसे में कार्डधारक विभाग के चक्कर काट रहे हैं। इसके अलावा जिले में राशन कार्डों के वितरण के दौरान सैकड़ों ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें राशन कार्डों के पारिवारिक विवरण में मुखिया के परिवार में दूसरे परिवार के लोगों के नाम शामिल हो गया है। जिले के अधिकांश क्षेत्रों से यह समस्या सामने आ रही है।

0 टेम्प्रेरी तरीके से नाम चिपकाए

राशन कार्ड इस बार तीन रंगों में पहुंचा है। हालाकि सभी कार्डों के सामने का कवर पेज एक जैसा ही है लेकिन बैकग्राउंड में निःशक्त जनों के लिए काला रंग, अन्त्योदय के लिए पीला रंग व प्राथमिकता परिवार हेतु लाल रंग का बैकग्राउंड बनाया गया है। राशन कार्ड में सबसे बड़ी खामी यह है की सदस्यों व हितग्राही के नाम वाले पेज को अव्यवसथित तरीके से केवल स्टेपलर से चस्पा कर दिया गया है। जिसकी पकड़ बहुत कम है। लोगों का कहना है कि आसानी से यह पेज बाहर निकल जाएगा। कार्ड नवीनीकरण के समय हितग्राहियों ये दो फोटो भी मांगे गए थे लेकिन कार्ड में फोटो नही लगाई गई है। फोटो नही लगने से कोई ीभी व्यक्ति इस कार्ड का दुरुपयोग कर सकता है।

0 मात्रा के नाम पर बना कार्ड

राशनकार्ड में गलती के कई मामले सामने आए हैं। मोतीपुर में रिमा शर्मा के राशन कार्ड में हितग्राही का नाम केवल ई की मात्रा ही है। यह ही नही पूरे परिवार के सदस्यों के नाम के आगे भी केवल ई का मात्रा ही बना हुआ है। ऐसे ही लक्ष्मी देवांगन के राशनकार्ड में उसके पति का नाम ही गायब कर दिया गया है। हितग्राहियों का कहना है कि नाम गलत होने से शासन द्वारा जारी योजनाओं का लाभ उन तक नही पहुंच पाएगा।

0 जल्द दूर होगी त्रुटि

पूर्ति विभाग ने साफ कर दिया है कि यदि किसी राशन कार्ड के विवरण में किसी प्रकार की त्रुटि है तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रभावित व्यक्ति राशन कार्डों में संशोधन के लिए आधार कार्ड एवं आवेदन पत्र के साथ सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक से सम्पर्क कर सकता है। ऐसी त्रुटियां जल्द ही दूर हो जाएंगी।

बहुत गलतियां है

कार्ड में बहुत गलतियां है। इसलिए मेरे नाम का कार्ड नही मिल रहा है। वितरक कह रहा है अंतिम में आना। पता नहीं कार्ड मिलेगा या नहीं।

-इन्द्रा साहु, हितग्राही

लाभ नहीं मिलेगा

नुरी बेगम की जगह मेरा नाम नूरू बेगम लिखाया है। अस्पताल में नाम गलत होने पर बीपीएल राशनकार्ड का लाभ नही मिल पाएगा। इस कारण ह कार्ड मेरे काम का नहीं रहेगा।

-नूरी बेगम, हितग्राही