Home खाना-खजाना बच्चों के लिए कुछ खास बनाना चाहती है तो ट्राई करे मोमोस,...

बच्चों के लिए कुछ खास बनाना चाहती है तो ट्राई करे मोमोस, देखे इसकी विधि

71
0

स्पेशल में आज बना सकते हैं बच्चों के लिए कुछ खास जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आजकल बच्चों को मोमोस बहुत पसंद आ रहे हैं व इनकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है। अगर आपको भी घर पर बनाना है तो आज हम आपको इसकी रेसिपी बताने जा रहे हैं जिससे आपको बाहर से नहीं लाना पड़ेंगे। आइये जानते हैं अगर 5 लोगों के लिए मोमोस बनाने हैं तो क्या व कितना सामान लगेगा।

मोमोज कवर के लिए :

मैदा-1 कप,
तेल- 1 टीस्पून (मोयन के लिए),
बेकिंग पाउडर-आधा टीस्पून,
नमक- स्वादानुसार

स्टफिंग के लिए :

पनीर -100 ग्राम (मैश्ड), सोया ग्रेन्युल्स- चौथाई कप (उबाले-मैश्ड), पत्तागोभी- चौथाई टीस्पून (कद्दूकस), शिमला मिर्च- आधा कप (बारीक कटी), गाजर- 1(बारीक काट), टमाटर -1(बारीक कटा), प्याज – 1(बारीक कटा), हरी मिर्च -1-2 (बारीक काटा), लाल मिर्च पाउडर- आधा टीस्पून, चिली सॉस – 1 टीस्पून, टोमेटो सॉस -1 टीस्पून, काली मिर्च – आधा टीस्पून (पिसी हुई), बटर- 2-3 टीस्पून, नमक- स्वादानुसार

विधि :

अब बता दें, सोया-पनीर मोमोज बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा डालें व इसमें तेल, बेकिंगपाउडर, नमक व पानी डालकर अच्छी तरह गूंथ लें व एक घंटे के लिए ढककर रख दें। अब स्टफिंग बनाने के लिए नॉनस्टिक पैन गर्म करें व उसमें दो टीस्पून बटर डालें। जब बटर मेल्ट हो जाए तब इसमें प्याज, हरी मिर्च, पत्तागोभी, गाजर, टमाटर, चिली सॉस, टोमैटो सॉस, नमक व काली मिर्च डालकर पांच मिनट तक फ्राई कर लें। अब इसमें सोया व पनीर डालकर 2 से 3 मिनट भून लें।

अब मोमोज बनाने के लिए गूंथे हुए आटे से छोटी-छोटी लोई बना लें व उन्हें गोल पूरी की तरह पतला बेल लें। अब इसमें एक टीस्पून स्टफिंग रखकर चारों तरफ से फोल्ड करते हुए बंद कर दें। इसी तरह से सभी मोमोज को बना लें। मोमोज को सर्विंग प्लेट में निकालकर मोमोज की चटनी के साथ गरमा गर्म सर्व करें। मोमोज को भाप में पकाकर या फिर डीप फ्राई करके भी तैयार किया जाता है।