महोबाबाजार बाजार अंडरब्रिज, हीरापुर अंडरब्रिज, महोबाबाजार ओवरब्रिज… इनके निर्माण इस पूरे क्षेत्र का यातायात बहुत सुगम हो गया है। ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम हुई है, वरना लोगों को रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के गुजरने तक लंबा इंतजार करना पड़ता था। कहा तो यह भी जाता है कि यह पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख हिस्सा था इसलिए अच्छा विकास हुआ। खैर जो भी हो सुविधा तो जनता को मिल रही है। वार्ड के परिसीमन के बाद स्थिति वार्ड छोटा जरूर हुआ है, लेकिन बहुत ज्यादा नहीं।
मगर इस वार्ड की एक बहुत बड़ी चिंता है, जो पूरे शहर की चिंता बनी हुई है। वह है टाटीबंध चौक। इस चौक पर बीते डेढ़ साल में 31 जान जा चुकी हैं। जान गंवाने वाले में दोपहिया चालक अधिक हैं। इस चौक को व्यवस्थित करना सबसे बड़ी चुनौती है। हालांकि इस दिशा में पुलिस, नेशनल हाइवे अथॉरिटी (एनएच) काम कर रहे हैं। वार्ड की वर्तमान पार्षद गायत्री चंद्राकर हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आरक्षण में किसकी किस्मत का सितारा चमकता है।
————————
परिसीमन के बाद यह है वार्ड की स्थिति
उत्तर- टाटीबंध चौक से रिंग रोड नं. 02 से होते हुए हीरापुर चौक तक।
पूर्व- रिंग रोड नं. 2 से होते हुए हीरापुर चौक से महोबा बाजार जाने वाले रोड अंडरब्रिज बायपास रेलवे क्रासिंग तक।
दक्षिण- महोबाबाजार अंडरब्रिज बायपास रेलवे क्रासिंग से शिवाजी नगर रेलवे लाइन से महोबाबाजार ओवरब्रिज तक।