Home छत्तीसगढ़ भिलाई : ज्यादा पैसा लेने वाले 12 च्वाइस सेंटरों को किया ब्लॉक

भिलाई : ज्यादा पैसा लेने वाले 12 च्वाइस सेंटरों को किया ब्लॉक

58
0

विभिन्ना प्रमाण पत्रों के लिए ज्यादा पैसे की डिमांड करने वाले भिलाई के 12 च्वाइस सेंटरों को ब्लॉक कर दिया गया है। दरअसल ऐसी शिकायत जिला कलेक्टर के पास गई थी। जांच में शिकायत सही पाई गई थी।

बता दें कि भिलाई में लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत आने वाले सेवा -जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, अनुज्ञप्ति, गोमास्ता, विवाह पंजीयन, राशन कार्ड, पेंशन, योजना एवं अन्य सेवा च्वाइस सेंटर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, चिप्स रायपुर छ.ग. द्वारा आबंटित च्वाईस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेन्टर आबंटित किया गया था।

बॉक्स

चार गुना वसूल रहे थे पैसा

बताया जा रहा है कि इन विभिन्ना प्रमाण पत्रों के लिए च्वाइस सेंटरों द्वारा चार गुना पैसा वसूला जा रहा था। जिस मजदूर कार्ड के लिए 30 रुपये निर्धारित है, उसका भी सौ से डेढ़ सौ रुपये लिए जा रहे थे। जिला कलेक्टर अंकित आनंद से इसकी शिकायत की गई थी। जिला कलेक्टर ने इसकी जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाई गई।

बॉक्स

12 च्वाइस सेंटर ब्लॉक

शिकायत सही पाए जाने पर जिला प्रशासन ने भिलाई क्षेत्र के 12 च्वाइस सेंटरों को ब्लॉक कर दिया है। अब इन च्वाइस सेंटरों की सेवा समाप्त कर दी गई। फिलहाल प्रमाण पत्र बनवाने वाले हितग्राहियों को इसकी जानकारी नहीं है, लिहाजा वे इन ब्लॉक हो चुके च्वाइस सेंटरों के चक्कर काट रहे हैं।

‘जिला प्रशासन ने ज्यादा पैसा लाने वाले च्वाइस सेंटरों को शिकायत के बाद ब्लॉक कर दिया है।’

-शरद दुबे, प्रभारी अधिकारी मजदूर कार्ड

नगर निगम भिलाई