Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें हिंदू लड़की की संदिग्‍ध मौत से पाकिस्‍तान में बवाल, सैकड़ों स्‍टूडेंट्स सड़क...

हिंदू लड़की की संदिग्‍ध मौत से पाकिस्‍तान में बवाल, सैकड़ों स्‍टूडेंट्स सड़क पर कर रहे हैं प्रदर्शन

108
0

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना में एक हिंदू मेडिकल छात्रा नम्रता चंदानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अंदेशा जताया है कि हो सकता है कि छात्रा ने खुदकुशी की हो लेकिन उसके परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है.

क्‍या है मामला?

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो मेडिकल यूनिवर्सिटी के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज की बीडीएस की अंतिम वर्ष की छात्रा नम्रता चंदानी सोमवार को संदिग्ध हालात में अपने हॉस्टल के कमरे में मृत मिलीं. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका शरीर छत से लटकता मिला. रिपोर्ट में आशंका जताई गई है कि कुमारी ने आत्महत्या की है.

यूनिवर्सिटी प्रशासन कह रहा सुसाइड

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अनीला अताउर रहमान ने बताया कि नम्रता अमरता महेर चंदानी अपने कमरे में मृत मिलीं. कमरा अंदर से बंद था. उन्होंने बताया कि पुलिस छात्रा के फोन और अन्य चीजें फोरेंसिक जांच के लिए ले गई है. मौत की वास्तविक वजहों का पता चलना अभी बाकी है.

कुलपति ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर वह खुद और अन्य अधिकारी नम्रता के हॉस्टल पहुंचे. दरवाजा तोड़कर नम्रता चंदानी को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस को और छात्रा के घरवालों को जानकारी दी गई. शरीर पर किसी तरह की प्रताड़ना के निशान नहीं मिले लेकिन गले पर खरोंच पाई गई है जिससे खुदकुशी की आशंका लग रही है.

यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार डॉ. शाहिदा ने घटना की रिपोर्ट सिंध के मुख्यमंत्री को भेजी है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से घटना की विस्तृत जांच करने और छात्रा के माता-पिता की हर मदद करने के लिए कहा.

क्‍या कहता है नम्रता चंदानी का परिवार?

निमरिता चंदानी का संबंध घोटकी जिले के मीरपुर मथेलो शहर के एक बड़े व्यापारी घराने से है. उनके शव को उनके पैतृक स्थान पर भेज दिया गया है. नम्रता की परीक्षा चल रही थी और एक दिन पहले ही उन्होंने पहले पेपर की परीक्षा दी थी.

डॉ. नम्रता के भाई डॉ. विशाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उनकी बहन की हत्या की गई है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि घटना से दो घंटे पहले नम्रता ने कॉलेज में मिठाई बांटी थी. ऐसा भला क्या हो सकता है कि इसके महज दो घंटे बाद ही वह खुदकुशी कर ले?

विशाल ने अपनी बहन का पोस्टमार्टम निजी अस्पताल के डॉक्टरों से कराने की मांग की. सोशल मीडिया पर भी हैशटैग जस्टिस फॉर नम्रता के नाम से एक मुहिम छेड़ी गई है.

‘नम्रता चंदानी को न्‍याय दो’

यह मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गया है और छात्रा के लिए इंसाफ की मांग की जा रही है. सांसद व पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के सिंध की अल्पसंख्यक शाखा के प्रमुख खील दास कोहिस्तानी ने ट्वीट में कहा कि लरकाना के मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से बीडीएस अंतिम वर्ष की छात्रा का शव मिला है जिसके साथ बर्बरता किए जाने के निशान मिले हैं.

एक अन्य यूजर शाहजहां बलोच ने ट्वीट में बताया है कि यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी बड़ी संख्या में सड़क पर धरने पर बैठ गए और उन्होंने नम्रता के लिए इंसाफ की मांग की. एक अन्य यूजर ताहा अब्बासी ने लिखा कि हम पाकिस्तान की बेटी निमरिता चंदानी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

क्रिकेटर शोएब अख्‍तर ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्‍होंने लिखा, “युवा और मासूम लड़की नम्रता कुमार की संदिग्‍ध हत्‍या से बेहद दुखी और व्यथित हूं. मुझे उममीद है कि न्‍याय होगा और असल दोषी पकड़े जाएंगे. मेरा दिल हर पाकिस्‍तानी के लिए धड़कता है, चाहे वह किसी भी पंथ में विश्‍वास रखता हो.