Home अंतराष्ट्रीय ट्रंप अपनी पैंट की बैक पॉकेट में पैसे भरकर क्यों निकलते हैं,...

ट्रंप अपनी पैंट की बैक पॉकेट में पैसे भरकर क्यों निकलते हैं, खुद हटाया राज से पर्दा

84
0

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों के सामने एक बड़े राज का खुलासा किया. ट्रंप ने बताया कि आखिर वह उनकी पीछे की जेब झूलती हुई क्यों दिखाई देती है. ट्रंप ने इस राज का खुलासा करते हुए कहा कि वह अपने पीछे के पॉकेट में पैसे रखकर चलते हैं क्योंकि उन्हें होटलों में टिप्स देना बहुत पसंद है. बुधवार को कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में मोफेट फील्ड के लिए निकलने के वक्त ट्रम्प की पिछली जेब झूलती हुई दिखाई दी थी.

जब एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो ट्रम्प ने अपनी पैंट की दाहिनी बैक पॉकेट से एक बड़ी नकदी निकाली और सामने रख दी. वह पत्रकार यात्रा में उनके साथ मौजूद थे. ट्रम्प ने इस दौरान बताया कि वह उस नकदी का उपयोग कब करते हैं. ट्रंप ने कहा उन्होंने लंबे समय से इसका इस्तेमाल नहीं किया है और यह भी कहा कि वह एक बटुआ नहीं रखते हैं.

ट्रंप ने कहा “मैंने बटुआ नहीं लिया क्योंकि मुझे लंबे समय में क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं करना पड़ा है. मुझे होटल में टिप्स छोड़ना पसंद है. मुझे पीछे की जब में कुछ पैसे ले जाना पसंद है.” ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, “मैं आपको बता रहा हूं, हो सकता है कि कोई राष्ट्रपति ऐसा करने वाला न हो, लेकिन मैं होटल के लिए टिप छोड़ना पसंद करता हूं.” इस दौरान ट्रंप ने फोटो पत्रकार द्वारा ली गई तस्वीर की एक प्रति भी मांगी.