Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : राष्ट्रीय कैरम स्पर्धा में दूसरे दिन भी खिलाड़ी दिखाए दम

छत्तीसगढ़ : राष्ट्रीय कैरम स्पर्धा में दूसरे दिन भी खिलाड़ी दिखाए दम

155
0

राष्ट्रीय कैरम चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनशिप में देश भर के करीब 156 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। चार दिनों तक होने वाली चैंपियनशिप के दूसरे दिन शुक्रवार को भी खिलाड़ियों ने विभिन्ना इवेंट में हिस्सा लिया। इसमें सीनियर, जूनियर से लेकर नवोदित खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कैरम एसोसिएशन और दुर्ग जिला कैरम संघ द्वारा राष्ट्रीय कैरम चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। पद्मनाभपुर के विवेकानंद सभागृह के हॉल में चैंपियनशिप के दूसरे दिन शुक्रवार को सिंगल लेवल, डबल लेवल और थम मैच जैसे इवेंट्स में खिलाड़ियों ने दम दिखाया है। चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के भोपाल, छिंदवाड़ा, वारासिवनी, गुजरात के वापी, वडोदरा, अहमदाबाद, गांधीनगर, महाराष्ट्र के वर्धा, नागपुर, भंडारा, गोंदिया, सहित झारखंड के कई शहरों सहित मेजबान छत्तीसगढ़ के रायपुर, राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा, भिलाई और दुर्ग के डेढ सौ से ज्यादा खिलाड़ी पहुंचे है।

तीन इवेंट में खिलाड़ी दिखा रहे दम

दुर्ग जिला कैरम संघ के अध्यक्ष श्याम शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप में मुख्य रूप से तीन इवेंट हो रहा है। उन्होंने बताया कि सिंगल लेवल और डबल लेवल इवेंट पर स्पर्धा आयोजित की जा रही है। साथ ही थम मैच भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें गोटी को खिलाड़ी उलटे उंगली से भी मार सकता है।

10 से 58 वर्षीय खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

राष्ट्रीय कैरम चैंपियनशिप में डेढ सौ से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। इसमें सिंगल और डबल और थम मैच में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। मेजबान दुर्ग जिला कैरम संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि चैंपियनशिप में सबसे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के तौर पर 10 साल के युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। वहीं वरिष्ठ खिलाड़ी के तौर पर 58 वर्षीय खिलाड़ी भी दम दिखा रहे है।

आठ बोर्ड में हुए करीब 50 मुकाबले

राष्ट्रीय कैरम चैंपियनशिप के दूसरे दिन शुक्रवार को आठ बोर्ड में करीब 25 मुकाबले हुए। आयोजक दुर्ग जिला कैरम एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि एक इवेंट में करीब तीन-तीन मुकाबले हो रहे है। इस नाते करीब 50 से ज्यादा मुकाबले हुए है। यह सारे मुकाबले में आयोजन स्थल में मौजूद आठ बोर्ड में आयोजित किए जा रहे है।

गौरतलब है कि इस चैंपियनशिप में दुर्ग, रायपुर के रफीक मेनन, मिसरी गुप्ता जैसे वरिष्ठ और राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है।

कल होगा समापन

चार दिवसीय राष्ट्रीय कैरम चैंपियनशिप का समापन कल (रविवार को) किया जाएगा। इसमें विभिन्ना वर्ग, इवेंट और ओवर ऑल विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत और सम्मानित मौजूद अतिथियों द्वारा किया जाएगा। साथ ही आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि इस चैंपियनशिप के आधार दुर्ग, भिलाई, रायपुर और राजनांदगांव सहित आसपास से आए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर टेक्निक्स के साथ ही नई प्रतिभाओं से भी अवगत होने का मौका मिलेगा।

विजेता को बंटेंगे लाखों के इनाम

राष्ट्रीय कैरम चैंपियनशिप के आयोजक दुर्ग जिला कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को लाखों के इनाम दिए जाएंगे। उन्होंने बतााय कि प्रथम पुरस्कार के तौर पर 31 हजार रुपये, ट्रॉफी और प्रश्स्ति पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी को 21 हजार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र, तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ी को 11 हजार रुपये, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र, चतुर्थ स्थान प्राप्त खिलाड़ी को सात हजार रुपये नकद, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सांत्वना पुरस्कार और चार दिवसीय चैंपियनशिप के आधार पर कई क्षेत्र में बेस्ट भी परफॉर्मर भी चुने जाएंगे।