Home मनोरंजन ऋतिक के लिए आसान नहीं था आनंद कुमार से कबीर के किरदार...

ऋतिक के लिए आसान नहीं था आनंद कुमार से कबीर के किरदार में खुदको बदलना, शेयर किया अनुभव

65
0

अभिनेता ऋतिक रोशन को पिछली बार आपने फिल्म ‘सुपर 30’ में देखा था। जिसमे उन्होंने आनंद कुमार का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। फिल्म में ऋतिक रोशन ने एक बिहार के टीचर का किरदार निभाया था। इसके बाद वो अपनी अगली फिल्म वॉर में कबीर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। ऐसे में अभिनेता ने आनंद कुमार से लेकर कबीर के किरदार में ढलने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की, उनके अद्भुत ट्रांसफॉर्मेशन ने सबके होश उड़ा दिए है।

ऋतिक रोशन अपनी हालिया रिलीज सुपर 30 के दौरान निश्चित रूप से आनंद कुमार के किरदार को जी रहे थे। फिल्म ‘वॉर’ में ऋतिक का किरदार उनके पिछले किरदार आनंद कुमार से काफी अलग है। कबीर के किरदार में ढलने के लिए ऋतिक रोशन के पास ज्यादा समय नहीं था उन्होंने केवल दो महीने के अंदर अपनी कड़ी मेहनत से खुदको आनंद से कबीर में बदल दिया था।

अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर बात करते हुए ऋतिक रोशन ने बताया कि, ‘जीवन का सबसे बड़ा युद्ध स्पष्ट रूप से फिल्म ‘वॉर’ को पूरा करना रहा है। ‘सुपर 30′ के बाद, मेरे शरीर में मोटापे की मात्रा बहुत अधिक थी। मेरा शरीर आलसी हो गया था और मुझे आकार में आने के लिए केवल 2 महीने का समय दिया गया था और यह पर्याप्त नहीं था। मैंने इस फिल्म को थोड़ा बैकफुट पर शुरू किया था क्योंकि मेरा शरीर तैयार नहीं था।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ऋतिक रोशन ने कहा कि, ‘इस फिल्म के लिए मैं 24 घंटे काम कर रहा था। इन चौबीस घंटों में, मैं या तो कल्पना कर रहा था, या मैं अपने कपड़े देख रहा था, या अपने डायलॉग कर रहा था, या मैं अपने घुटनों पर बर्फ लगा रहा था, या फिर मुझे अपने डॉक्टर के पास जाना था, या मैं जिम या फिजियो में पसीना बहा रहा था, संक्षेप में फिल्म के लिए मैं दिनभर में सब कुछ कर रहा था।’

वैसे अगर हम फिल्म की बात करें तो इसमे ऋतिक के अलावा टाइगर श्रॉफ भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में दोनों एक दूसरे को टक्कर देने वाले हैं। फिल्म इसी 2 अक्टूकर को रिलीज होने वाली है। जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है।