Home छत्तीसगढ़ इस देश में लकड़ी से बनी है 24 मंजिला इमारत, दूर-दूर से...

इस देश में लकड़ी से बनी है 24 मंजिला इमारत, दूर-दूर से देखने आते हैं लोग

67
0

किसी घर को बनाने में सीमेंट, पत्थर, रेत और न जाने क्या-क्या इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन एक इमारत को बनाने में उसके पिलरों को छोड़ कर पूरी तरह से सिर्फ लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। 24 मंजिला इस इमारत की ऊंचाई 99.9 मीटर है। लकड़ी का इस्तेमाल करते हुए इतनी ऊंची इमारत का निर्माण करना अपने आप में एक अनोखा काम है।

पूरी तरह से इकोफ्रेंडली इस लकड़ी की इमारत में 150 से अधिक कमरे बनाए गए हैं। बिल्डिंग की मजबूती के लिए देवदार की लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है। इस इमारत की दीवार से लेकर छत तक को भी लकड़ी से ही तैयार किया गया है।

चीन के गुइझोई प्रांत के यिंगशान शहर में बनी यह इमारत फिलहाल तो खाली पड़ी है, लेकिन पर्यटकों के देखने के लिए इसे खोल दिया गया है। इस इमारत को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। उनके लिए यह इमारत किसी अजूबे से कम नहीं है।

लकड़ी से बनी इस इमारत का निर्माण आर्किटेक्ट सुइ हैंग ने किया है। सुइ हैंग के अनुसार, इस इमारत को बनाने में दो साल का समय लगा गया है। सुइ हैंग ने बताया कि इस इमारत की डिजाइन तीन साल पहले ही बना ली गई थी, लेकिन इसकी रुपरेखा तैयार करने में ही करीब एक साल से अधिक का समय लग गया।