Home छत्तीसगढ़ बार में बिल भरने के बाद शख्स को चिल्लर में मिला एक...

बार में बिल भरने के बाद शख्स को चिल्लर में मिला एक ऐसा सिक्का, जिसने बदल दी उसकी किस्मत

177
0

बर्मीघम के एक शख्स की किस्मत शराब पीने से पलट गई. सुनकर आपको बड़ा अजीब लगा होगा पर आरोन कॉलसान नाम के एक शख्स ने बीयर बार में जाकर शराब पी थी. शराब पीने के बाद उस व्यक्ति ने जो बिल चुकाया तो दुकानदार ने उसको वापस अपने रुपए काटकर कुछ चिल्लर दिए,जिसमें से एक सिक्के ने उसकी किस्मत पलट दी.

पेसे से माली 27 वर्षीय आरोन ने बताया कि वह पिछली रात को एक बार में गए थे. बर्मिंघम के सैक पब में एक इंजॉय करने के बाद जब उन्होंने पैसे चुकाए तो उनको जो चिल्लर वापस मिली उनमे से एक सिक्के और उनकी नजर पड़ी.

आरोन ने बताया कि वह सिक्का चांदी का सा लग रहा था और कुछ ज्यादा ही चमक रहा था. इस सिक्के में आरोन को कुछ अजीब लगा तो उसने मौजूद आसपास के लोगों से पूछा. उन लोगों में मौजूद एक कॉइन कलेक्टर ने उस एक पाउंड के सिक्के के 50 पाउंड देने को कहा क्योंकि उस शख्स को सिक्के इकट्ठे करने का शौक था.

सिक्के की खासियत का इस तरह पता चली-:

उस कॉइन कलेक्टर ने आरोन को 50 पाउंड के ऑफर को ठुकरा देने के बाद 100 पाउंड का ऑफर किया. अब तक आरोन को यह बात समझ आ गई थी कि यह शख्स इतने पैसे देने को तैयार है तो इस सिक्के में कुछ खास बात है. उन्होंने इसे अपने पास ही रख लिया.

इसलिए था यह सिक्का इतना कीमती-:

आरोन इस सिक्के को कॉइन एक्सपर्ट के पास ले गये. तो जाकर उन्हें इस सिक्के की खासियत मालूम हुई. दरअसल यह ब्रिटिश सरकार का सबसे अनोखा सिक्का था जिसकी गलत छपाई हुई थी. यह सिक्का चांदी से बना हुआ था. उस एक्सपर्ट ने आरोन को बताया कि इस सिक्के की कीमत लाखों रुपए भी हो सकती है,क्योंकि यह एक एंटिक पीस है.