छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में सब्जियों (Vegetables) के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. हरी सब्जियों के रेट जानकार आप भी दंग रह जाएंगे. राजधानी में प्याज (Onion Price) की कीमतों में तो आग लगी ही हुई थी और अब मौसम की मार सब्जियों पर भी पड़ गई है. मार्केट में प्याज 70 रुपए, तो वहीं गोभी 100 रुपए किलो बिक रही है. बताया जा रहा है कि आवक कम होने की वजह से प्याज तो महंगा बिक ही रहा है, साथ ही बाकी सब्जियों के दाम भी दोगुने हो गए हैं. बाढ़ की वजह से प्याज निर्यात (Export) करने वाले राज्यों पर बड़ा असर पड़ा है. साथ ही अन्य राज्यों से आने वाली सब्जियों की आवक कम होने के कारण दाम में इजाफा हो रहा है, जिसके फिलहाल कम होने की संभावना कम ही बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, लगातार बढ़ रही कीमतों की वजह से रसोई में प्याज का तड़का तो कम पड़ ही रहा है, साथ ही थालियों से सब्जी भी कम होती जा रही है. बता दें कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और दक्षिण के राज्यों में आई बाढ़ से काफी फसलें खराब हो गई है. इस वजह से में प्याज की सप्लाई कम हुई है. वहीं मौसम की मार का असर बाकी सब्जियों पर भी पड़ा है. मार्केट में गोभी 100, मटर 200 और लहसुन 160 रुपए किलो मिल रहा है. बाकी सब्जियों का भी यही हाल है, जिसने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है.
फूल गोभी – 100 रुपए प्रति किलो लहसुन – 160 रुपए प्रति किलो
शिमला मिर्च – 100 रुपए प्रति किलो
अदरक – 120 रुपए . प्रति किलो करेला – 80 रुपए प्रति किलो
मुनगा (शहजन) – 80 रुपए प्रति किलो
बंदगोभी – 46 रुपए किलो
बैंगन – 50 रुपए किलो
करेला – 70 रुपए किलो
खीरा – 60 रुपए प्रति किलो
मूली – 60 रुपए प्रति किलो
परवल – 55 रुपए प्रति किलो
व्यापारियों ने कही ये बात
इधर, मार्केट में जो प्याज कल तक 50 से 60 रुपए किलो बिक रही थी उसकी कीमत अब 70 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. व्यापारियों का कहना है कि इस वक्त लोकल प्याज की सप्लाई नहीं हो रही है. प्याज के सप्लाई के लिए नासिक हम नासिक के ही भरोसे है. लेकिन इस साल वहां भी बारिश की वजह से फसल कम हुई है. इस वजह से कीमतें और बढ़ेंगी. व्यापारियों का कहना है कि मार्केट में लोकल प्याज आने तक कीमतें ऐसे ही बढ़ती रहेंगी.