राजा महाराजाओं के जमाने में महिलाओं के पास खुद को सुंदर, आकर्षित और जवान बनाए रखने के लिए आज के जमाने की तरह ब्यूटी पार्लर नहीं थे और ना ही आज के जमाने की तरह कोई क्रीम हुआ करती थी और ना ही कोई साबुन, शैंपू हुआ करते थे।
फिर भी पुराने जमाने की रानियां बहुत ही खूबसूरत हुआ करती थी पुराने जमाने में कई युद्ध ऐसे हुए हैं जो सिर्फ इन रानियों को हासिल करने के लिए ही किए गए हैं।
पुराने जमाने में यानी जब राजा महाराजाओं का राज हुआ करता था तब रानियों को अपने आप को सुंदर और आकर्षक बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ती थी क्योंकि एक राजा की कई रानियां होती थी और जो रानी ज्यादा खूबसूरत और आकर्षक होती थी राजा उसी के साथ ज्यादा वक्त बिताता था और सबसे ज्यादा धन और दौलत पर हक उसी रानी का होता था। पुराने जमाने की रानियां खुद को सुंदर बनाए रखने के लिए सिर्फ प्राकृतिक साधनों का ही प्रयोग किया करती थी। जैसे वह नहाने के पानी में दूध और गुलाब के पत्ते डालकर नहाया करती थी। जिससे उनका शरीर कोमल और सुंदर बना रहता था और त्वचा से गुलाब की खुशबू आया करती थी।
रानियां कभी-कभी गधी के दूध में जैतून और शहद आदि भी मिलाकर नहाया करती थी। जिससे उनकी त्वचा जवान दिखती थी इसके अलावा रानियां अपने शरीर को फिट रखने के लिए व्यायाम भी किया करती थी और साथ ही तलवार बाजी भी करती थी।
पुराने जमाने की रानियों की त्वचा बहुत ही चमकदार हुआ करती थी इसके लिए वे मदिरा में अंडे की सफेदी बाला भाग मिलाकर फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाती थी ताकि उनका चेहरा चमकदार और कोमल बना रहे।
रानियों के नहाने के पानी में चंदन पाउडर, केसर, दूध, गुलाब जल और बहुत सी जड़ी बूटियां मिली हुआ करती थी जिससे उनकी त्वचा एक बच्चे के समान कोमल हुआ करती थी।