Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें Madhya Pradesh : हुस्न के जाल में फंसाकर 15 लाख वसूलने का...

Madhya Pradesh : हुस्न के जाल में फंसाकर 15 लाख वसूलने का प्रयास, दो युवतियों सहित पांच पर केस दर्ज

80
0

अशोकनगर में एक युवक को हुस्न के जाल में फंसाकर उससे 15 लाख रुपए वसूलने के प्रयास का मामला सामने आया है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने दो युवतियों सहित 5 लोगों पर केस दर्ज किया है। एक युवक और एक युवती को पकड़ लिया। जबकि बाकी की तलाश जारी है।

सिटी कोतवाली टीआई प्रेम प्रकाश मुदगिल के मुताबिक उड़ीसा के इच्छापुर निवासी शशिकांत राउत(38) अशोकनगर में एक ठेकेदार के यहां सुपरवाइजर है। शशिकांत और उसके साथी जयराम को निक्की नामक युवती ने फोन कर पुराना बाजार स्थित नीम के पेड़ के पास बुलाया था। फिर जयराम को वहीं के एक कमरे में ले गई।

वहां निक्की और उसके साथियों ने जयराम के कपड़े उतारकर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपए वसूल लिए। बाद में 15 लाख रुपए और देने की मांग की।

टीआई ने बताया कि शशिकांत की शिकायत पर पुलिस ने निक्की उर्फ नीलू, पूजा जैन दोनों निवासी पुराना बाजार, सुखदेव पुत्र राम सिंह यादव निवासी विदिशा रोड, विशाल अग्रवाल, संजीव यादव पर केस दर्ज किया था। इनमें से सुखदेव को गिरफ्तार किया है। निक्की को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।