Home समाचार VIDEO : बिग बी के KBC होस्ट करने के खिलाफ था पूरा...

VIDEO : बिग बी के KBC होस्ट करने के खिलाफ था पूरा परिवार, कहा था- ‘मेरी हालत ऐसी थी कि…’

91
0

अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सबसे मशहूर रियलिटी शो में से एक है। अमिताभ पिछले 19 साल से इस शो को होस्ट कर रहे हैं । जब अमिताभ बच्चन को ये शो ऑफर हुआ था, उस समय वो मुश्किल दौर से गुजर रहे थे । इस वजह से उन्होंने तुरंत हां कह दिया । एक इंटरव्यू में बिग बी ने बताया था कि उनका पूरा परिवार इस फैसले के खिलाफ था ।

उस वक्त बच्चन परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था । बिग बी ने क्विज शो करने का फैसला कर लिया था । तब उन्होंने ये नहीं सोचा कि वो एक बॉलीवुड स्टार रह चुके हैं तो टीवी पर क्यों जा रहे हैं । सिमी ग्रेवाल के चैट शो में अमिताभ ने बताया था कि उनकी पत्नी जया और बच्चे नहीं चाहते थे कि वो ये शो करें ।

बिग बी कहते हैं, ‘टीवी का प्रोजेक्ट मिलना हम सबके लिए चौंकाने वाला था । पूरा परिवार इसके खिलाफ था । जया ने कहा कि टीवी पर जाने से मेरी इमेज खराब हो जाएगी । क्योंकि ये छोटा माध्यम है । लेकिन मेरे पास कोई चॉइस नहीं थी । मेरे स्थिति ऐसी थी कि अगर कोई मुझसे कहता कि पैसों के लिए जमीन साफ कर दो तो मैं वो भी करता ।’

यहां पर जया ने कहा, ‘उन्हें इस काम की जरूरत थी । उन्होंने हमसे बात की । मेरे लिए उनके साथ खड़ा रहना और उन्हें सपोर्ट करना जरूरी था । अगर शो चलता है तो मैं उन्हें ना रोकती । लेकिन मैं उनके फैसले से कहीं ना कहीं सहमत नहीं थी।’ अमिताभ बच्चन को इसी शो के बाद दोबारा शोहरत मिलनी शुरू हुई । इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मोहब्बतें’ में भी काम किया ।

‘केबीसी’ और ‘मोहब्बतें’ दोनों ही हिट हुए और यहीं से बिग बी के करियर की दूसरी पारी शुरू हुई । हाल ही में अमिताभ ने केबीसी पर बताया कि उनकी उम्र 77 साल हो चुकी है और अब वो कई बार चीजें भूल जाते हैं। इसके अलावा अमिताभ ने ये भी कहा कि अब उनकी अंगुलियां ठीक से काम नहीं करतीं।

उम्र के चलते उनके हाथ कांपने लगे हैं। सिग्नेचर करते हुए कई बार उन्हें इसका सामना करना पड़ता है। इससे पहले अमिताभ ने बताया था कि ‘साल 2000 में जब केबीसी शुरू हुआ था उस समय मुझे पीठ में बहुत दर्द होता था। मुझे लगता था कि इस कुर्सी पर बैठने की वजह से शायद दर्द होता है लेकिन जब मैंने जांच कराई तो पता चला कि मुझे रीढ़ की हड्डी का टीबी (स्पाइनल ट्यूबरक्लोसिस) है।’