Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें गुजरात में टैंपो वाले का कटा 18 हजार चालान, आहत होकर उसने...

गुजरात में टैंपो वाले का कटा 18 हजार चालान, आहत होकर उसने पी लिया फिनाइल

53
0

गुजरात में एक टैंपो (ऑटोरिक्शा) चालक नए ट्रैफिक जुर्माने से इतना आहत हुआ कि उसने मरने के लिए फिनाइल पी लिया। अहमदाबाद के राजेश सोलंकी (48) नामक चालक का पुलिस ने टैंपो जब्त कर लिया था, आरटीओ में जाने पर सोलंकी को पता चला कि उसे 18 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। जिसके बाद उसने घर में रखा फिनाइल पी लिया। इससे वह बुरी तरह छटपटाने लगा। लिक्विड से उसकी आंतें बुरी प्रभावित हुईं। जैसे-तैसे उसे एलजी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया।

आईसीयू में उसके पेट से जहर रूपी लिक्विड को बाहर निकाला गया। फिर, हालत सामान्य होने पर उन्हें जनरल वार्ड में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल के असिस्टेंट आरएमओ डॉक्टर तेजल शाह ने बताया कि अभी उसे 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। फिनाइल पीने की पीछे की वजह उसने बढ़ा हुआ जुर्माना ही बताया। उसने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने मेरा ऑटो डेढ़ महीने पहले जब्त कर लिया था।

राजेश सोलंकी (48) बेटे उज्जवल के अनुसार, पिता ही मेरे परिवार में इकलौते कमाऊ सदस्य हैं। मैं बीएससी में पढ़ रहा हूं और छोटा भाई सातवीं क्लास में पढ़ रहा है। उनके ऑटो को दादा साहेब ना पागला के पास पुलिस ने जब्त कर लिया था। जो जुर्माना लगाया गया, वो नए ट्रैफिक रूल्स के अनुसार है। हम इतना जुर्माना भरने में अक्षम हैं। पिता जी ने प्राधिकरण से जुर्माने की राशि घटाने या फिर माफ कर देने की अपील की। मगर, उनकी नहीं सुनी गई। जिससे आहत होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया।