Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें सूरत में गरबा की तैयारी, इस बार Chandrayaan2, Article 370 और ट्रैफिक...

सूरत में गरबा की तैयारी, इस बार Chandrayaan2, Article 370 और ट्रैफिक नियम के टैटू की धूम!

78
0

सूरत. नवरात्र शुरू होते ही गुजरात में गरबा और डांडिया की तैयारी शुरू हो गई है. गरबा को लेकर महिलाओं में काफी क्रेज देखा जा रहा है. सूरत में इस बार गरबा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय मुद्दों की झलक भी दिखाई देगी. नवरात्र के पहले ही दिन गुजराती महिलाएं गरबा की तैयारी में अपनी पीठ पर देश से जुड़े मुद्दों के टैटू बनवातीं नजर आईं.

 सूरत में महिलाएं अपनी पीठ पर चंद्रयान-2 का टैटू बनवाती दिखीं.

सूरत में महिलाएं अपनी पीठ पर चंद्रयान-2 का टैटू बनवाती दिखीं.

 कई युवतियों ने जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370, 35 ए हटाने के समर्थन में अपनी पीठ पर टैटू बनवाएं हैं.

कई युवतियों ने जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370, 35 ए हटाने के समर्थन में अपनी पीठ पर टैटू बनवाएं हैं.

 वहीं, कुछ महिलाएं देश में लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट (संशोधित) और प्लास्टिक बैन का टैटू बनवाकर जागरूकता का संदेश दे रही हैं.

वहीं, कुछ महिलाएं देश में लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट (संशोधित) और प्लास्टिक बैन का टैटू बनवाकर जागरूकता का संदेश दे रही हैं.

 दूसरी ओर बजरंग दल ने शनिवार को गरबा और डांडिया आयोजकों से कहा कि ‘गैर-हिंदू समुदायों’ से जुड़े लोगों का गरबा स्थल में प्रवेश करने से पहले आधार कार्ड जांच करें. संगठन ने आयोजकों से कहा कि गैर-हिंदुओं का पता लगाने के लिए प्रवेश स्थल पर आधार कार्ड अनिवार्य करें.

दूसरी ओर बजरंग दल ने शनिवार को गरबा और डांडिया आयोजकों से कहा कि ‘गैर-हिंदू समुदायों’ से जुड़े लोगों का गरबा स्थल में प्रवेश करने से पहले आधार कार्ड जांच करें. संगठन ने आयोजकों से कहा कि गैर-हिंदुओं का पता लगाने के लिए प्रवेश स्थल पर आधार कार्ड अनिवार्य करें.