Home समाचार दो सेकंड में जीवन मौत का हुआ फैसला, पलक झपकते युवक ने...

दो सेकंड में जीवन मौत का हुआ फैसला, पलक झपकते युवक ने बचाई मासूम की जान

98
0

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई.यह कहावत जोधपुर के घोड़ा चौक में उस समय चरितार्थ हो गई, जब एक बच्ची खेलते- खेलते सीवरेज लाइन के पास बने बड़े गड्ढे में गिर गई. जैसे ही बची नीचे गिरी और एक युवक ने आकर उसको खड्डे से बाहर निकाल लिया. गनीमत तो यही रही कि युवक ने तुरंत बच्ची को बाहर निकाल लिया. अगर बच्ची सीवरेज लाइन के मैनहोल के भीतर चली जाती तो इस मासूम की जान जा सकती थी.

आप इस वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से मासूम खेलते हुए, एक नन्ही चिड़िया की तरह सड़क पर फुदकते हुए आ रही थी. इतने में गड्ढे के पास आकर इसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह गड्ढे में गिर जाती है. हालांकि यह बच्ची अपने आपको एक बारगी तो अपने आप को संभाल लेती है, लेकिन फिर से उसका संतुलन बिगड़ता है और सीवरेज मैनहोल के पास बने बड़े गड्ढे में गिर जाती है.

देखते ही देखते बच्ची पानी में समा जाती है, लेकिन मात्र ढाई सेकंड में वहां पर मौजूद ज्योतिराम नामक युवक फुर्ती दिखाते हुए, ढाई सेकेंड में बच्ची को इस पानी से बाहर निकाल देता है. बच्ची का नाम वैष्णवी बताया जा रहा है उसके पिता का नाम विनायक. यह पूरी घटना इस चित्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जोधपुर शहर में बारिश के बाद लगातार सड़कों के हाल-बदहाल है जगह-जगह गड्ढे हैं और यह गड्ढे लोगों की जान की आफत बने हुए.