Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 60 साल की एक बुजुर्ग महिला ने 1 मिनट में 6 इडली...

60 साल की एक बुजुर्ग महिला ने 1 मिनट में 6 इडली खाकर जीता कॉम्पिटिशन

64
0

जरा सोचिए, एक मिनट में कोई व्यक्ति कितनी इडली खा सकता है? एक, दो या फिर तीन, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की कर्नाटक  के हुलहल्ली में 60 साल की एक बुजुर्ग महिला एक मिनट में 6 इडली खाकर कॉम्पिटिशन जीतने में सफल रही. उन्होंने इस प्रतियोगिता में युवाओं को भी पीछे छोड़ दिया.

दरअसल, राज्य में मैसूर दशहरा के अवसर पर इडली खाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. यह कॉम्पिटिशन विशेष रूप से महिलाओं के लिए रखा गया था. इस दौरान एक मिनट में ज्यादा से ज्यादा इडली खानी थी. इसमें 60 साल की बुजुर्ग महिला सरोजम्मा एक मिनट में सबसे ज्यादा 6 इडली खाकर कॉम्पिटिशन में पहली पॉजीशन हासिल करने में सफल रहीं. यह महिला हुलहल्ली की रहने वाली है.

मैसूर दशहरा कर्नाटक का स्टेट फेस्टिवल
मैसूर दशहरा कर्नाटक का आधिकारिक स्टेट फेस्टिवल है और इसका जश्न 10 दिनों तक मनाया जाता है. इसकी शुरूआत नवरात्र उत्सव के साथ शुरूआत होती है और विजयदशमी (दशहरा) के दिन फेस्टविल का समापन होता है. इस दौरान शहर को सजाया जाता है. इस दौरान मशहूर मैसूर पैलेस को एक लाख छोटे-छोटे बल्बों से सजाया जाता है. जिसको देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.